score Card

'वो सलेक्ट नहीं, सिर्फ रिजेक्ट करते हैं', श्रेयर अय्यर की अनदेखी पर बवाल! टीम चयन से पल्ला झाड़ने पर गंभीर को मिला करारा जवाब

Gautam Gambhir: भारतीय टेस्ट टीम से श्रेयस अय्यर की अनदेखी को लेकर सोशल मीडिया और क्रिकेट गलियारों में चर्चाएं तेज हैं. इस बीच, जब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा "मैं चयनकर्ता नहीं हूं", तो पूर्व तेज गेंदबाज अटल वासन ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया "वो चुनते नहीं, सिर्फ रिजेक्ट करते हैं."

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम आगामी जून में इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई ने शनिवार को 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिस पर क्रिकेट जगत और फैन्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. इस टीम चयन में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम, जिनका टीम से बाहर किया जाना कई लोगों को अखरा.

अय्यर ने हाल के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर रखा गया. चयनकर्ताओं से इस फैसले पर कई सवाल किए गए. वहीं, जब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से अय्यर की अनदेखी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं चयनकर्ता नहीं हूं." इस बयान पर अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अटल वासन ने चुटकी लेते हुए तीखा व्यंग्य किया है.

अटल वासन का तंज

OTTplay ऐप पर प्रसारित होने वाले 'Bails and Banter' शो के 12वें एपिसोड में अटल वासन ने गंभीर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "वो सिलेक्ट नहीं करते, सिर्फ रिजेक्ट करते हैं." वासन ने यह भी स्पष्ट किया कि कोच का टीम चयन में अहम रोल होता है और चयनकर्ता भी कोच की राय को महत्व देते हैं.

वासन ने आगे कहा, "कोच की टीम चयन में भूमिका होती है, चयनकर्ता उनकी बात सुनते हैं." उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर गंभीर को कोच की जिम्मेदारी दी गई है तो उन्हें अपनी भावना के आधार पर खिलाड़ियों का समर्थन करने का अधिकार है फिर चाहे वो फैसला सही हो या गलत. वासन ने कहा, "अगर उन्हें यह पोजीशन दी गई है, तो मुझे लगता है कि उन्हें अपनी फीलिंग के साथ जाने का हक है, चाहे वह सही हो या गलत." 

श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर ने 14 टेस्ट मैचों में कुल 811 रन बनाए हैं, जिसमें डेब्यू पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक और उसके बाद एक अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा, श्रीलंका के खिलाफ 92 रन और बांग्लादेश के खिलाफ क्रमशः 86 और 87 रनों की पारियां खेलकर भारत को मुश्किल हालात से निकाला.

शॉर्ट बॉल की कमजोरी बनी वजह?

अय्यर के टीम से बाहर होने के पीछे उनकी शॉर्ट बॉल के खिलाफ कमजोरी को एक बड़ा कारण माना जा रहा है. इंग्लैंड में ड्यूक गेंद से खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाजों द्वारा शॉर्ट पिच गेंदें फेंकी जाएंगी, और इसी चुनौती को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने शायद उन्हें अभी टेस्ट टीम में मौका नहीं दिया.

2022 में बर्मिंघम टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने अपने गेंदबाज़ों को गला रेतने का इशारा करते हुए शॉर्ट गेंदों की रणनीति अपनाई थी, और अय्यर उस रणनीति का शिकार बनते हुए 15 और 19 रन बनाकर आउट हुए थे.

व्हाइट बॉल में कायम है अय्यर की धमक

हालांकि टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल अय्यर की स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. 2023 वर्ल्ड कप और इस साल फरवरी-मार्च में आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी में उन्होंने बेहतरीन पारियां खेली थीं.

बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सूची से बाहर किए जाने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि अय्यर को टेस्ट टीम में वापसी के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. संभावना है कि उन्हें 2025 के अंत में होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में फिर से मौका मिल सकता है.

calender
30 May 2025, 11:59 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag