score Card

एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया का जलवा...इंग्लैंड को 80 रनों से हराया, एशेज पर फिर कब्जा

एडिलेड में तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 82 रन से हराकर एशेज सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. एलेक्स कैरी की शानदार पारी और विकेटकीपिंग ने जीत सुनिश्चित की, जबकि इंग्लैंड अब पूरी तरह रेस से बाहर है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 82 रन से हराकर एशेज सीरीज अपने नाम कर ली है. इस जीत के साथ ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. खास बात यह रही कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महज 11 दिनों के भीतर एशेज पर कब्जा जमाकर इंग्लैंड की उम्मीदों को पूरी तरह तोड़ दिया.

तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत

एडिलेड टेस्ट सीरीज का सबसे लंबा मुकाबला साबित हुआ, जो पांचवें दिन तक चला. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली और दूसरी पारी में मजबूत बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के सामने 435 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने कड़ा संघर्ष जरूर किया, लेकिन पूरी टीम 352 रन पर सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 82 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया और एशेज ट्रॉफी भी बरकरार रखी.

एलेक्स कैरी बने जीत के हीरो

एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत के सबसे बड़े नायक विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी रहे. कैरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 178 रनों की अहम पारी खेली, जिसने मैच की दिशा ही बदल दी. इसके साथ ही उन्होंने विकेट के पीछे अपनी फुर्ती दिखाते हुए 6 कैच भी लपके. बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों में कैरी का प्रदर्शन इंग्लैंड पर भारी पड़ा और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच माना गया.

11 दिनों में इंग्लैंड की एशेज से विदाई

ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में शुरुआत से ही इंग्लैंड पर दबदबा बना लिया था. पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दी. इसके बाद ब्रिसबेन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया ने चार दिन में जीत दर्ज की और वहां भी इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया. इन दोनों तेज जीतों के बाद एडिलेड टेस्ट में पांचवें दिन मिली सफलता ने कुल मिलाकर 11 दिनों में ही एशेज का फैसला कर दिया.

एशेज पर ऑस्ट्रेलिया का लगातार दबदबा

ऑस्ट्रेलिया का यह लगातार पांचवां एशेज खिताब है, जो उसके प्रभुत्व को साफ दर्शाता है. उसने 2017-18 में एशेज जीती थी, इसके बाद 2019 में ट्रॉफी को बरकरार रखा. फिर 2021-22, 2023 और अब 2025-26 में भी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए एशेज पर कब्जा जमाए रखा. पिछले सात सालों से इंग्लैंड एशेज जीतने में नाकाम रहा है, जो उसकी चुनौतियों और ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम संरचना को दर्शाता है.

इंग्लैंड के लिए आगे की राह कठिन

सीरीज में 0-3 से पिछड़ चुकी इंग्लैंड टीम के लिए अब बाकी बचे टेस्ट सिर्फ सम्मान बचाने का मौका हैं. गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में निरंतरता की कमी इंग्लैंड को भारी पड़ी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने हर मैच में संतुलित प्रदर्शन कर यह साबित किया कि वह क्यों एशेज की सबसे मजबूत दावेदार टीम है.

क्रिकेट इतिहास में एक और अध्याय

एडिलेड में मिली इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने न सिर्फ एशेज बरकरार रखी, बल्कि यह भी दिखा दिया कि घरेलू हालात में उसे हराना कितना मुश्किल है. आने वाले मैचों में भी ऑस्ट्रेलिया का आत्मविश्वास चरम पर रहेगा, जबकि इंग्लैंड के लिए आत्ममंथन का समय शुरू हो चुका है.

calender
21 December 2025, 10:33 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag