AUS Vs ENG: विश्व कप के बीच ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ मैच से बाहर हुए ग्लेन मैक्सवेल

AUS Vs ENG: वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार 04 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है. इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Glenn Maxwell, AUS vs ENG: वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार 04 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है. इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्लेन मैक्सवेल गोल्फ कार्ट के पीछे से गिर गए हैं, जिसकी वजह से उनका इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर होना लगभग तय है.  

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैक्सवेल गोल्फ कार्ट के पीछे से गिर गए हैं. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि उनको कितनी चोट आई है. वहीं मैक्सवेल का बाहर होना कंगारू टीम के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर सकता है, क्योंकि मैक्सवेल टूर्नामेंट में अब तक शानदार फॉर्म में नजर आए हैं.

दिल्ली में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मैक्सवेल ने एकदिवसीय विश्व कप के इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया था. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. मैक्सवेल की इस पारी ने टीम को 388 रनों के स्कोर तक पहुंचने में मदद की थी. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से जीत दर्ज की थी. 

ऑस्ट्रेलिया ने लगातार चार मुकाबलों में दर्ज की है जीत -

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए इस विश्व कप की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी. टीम को अपने पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के हाथों 134 रनों से मात मिली थी.

लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए अगले चारो मुकाबलों की जीत दर्ज की. कंगारू टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट, पाकिस्तान के खिलाफ 62 रन, नीदरलैंड्स के खिलाफ 309 रन और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 रनों से जीत दर्ज की थी.

calender
01 November 2023, 08:20 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो