आयुष बदोनी बने विकेट के पीछे धोनी का 200वां शिकार, आईपीएल में माही ने रचा नया इतिहास
43 वर्षीय यह खिलाड़ी आईपीएल इतिहास में 200 शिकार पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. खेल की बात करें तो चेन्नई ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया है और पहली पारी के शुरुआती दौर में एलएसजी को सीमित करने की पूरी कोशिश की है.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी टीम के मुकाबले में इतिहास रच दिया है. दोनों टीमें आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 के 20वें मैच में लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी के दौरान चेन्नई ने गेंद से असाधारण प्रदर्शन किया और टीम के कप्तान एमएस धोनी ने आयुष बदोनी को आउट कर सुर्खियां बटोरीं.
यह ध्यान देने योग्य है कि मैदान पर खतरनाक दिख रहे बदोनी को रवींद्र जडेजा द्वारा बिछाए गए जाल में फंसकर धोनी ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया. दिलचस्प बात यह है कि बदोनी का आउट होना आईपीएल में एमएस धोनी का 200वां शिकार था. बदोनी ने 17 गेंदों में 22 रन बनाए.
विकेट के पीछे 200वां शिकार
43 वर्षीय यह खिलाड़ी आईपीएल इतिहास में 200 शिकार पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. खेल की बात करें तो चेन्नई ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया है और पहली पारी के शुरुआती दौर में एलएसजी को सीमित करने की पूरी कोशिश की है.
एलएसजी की खराब शुरूआत
सीएसके के कप्तान धोनी ने एलएसजी को बैटिंग के लिए आमंत्रण दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएलजी की शुरूआत अच्छी नहीं रही और मारक्रम जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने आए. इन फॉर्म बल्लेबाज को सीएसके के गेंदबाज अंशुल कंबोज ने एलबीडब्लू आउट कर चेन्नई को बड़ी सफलता दिलाई. पूरन आज के मैच में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और 8 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने. इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और शॉन मार्श ने पारी को संभाला. लेकिन मार्श भी रविंद्र जड़ेजा की गेंद को हिट करने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए.
पंत ने लगाया पहला अर्धशतक
मार्श के आउट होने के बाद बदोनी बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने आते ही कुछ बड़े हिट्स लगाने शुरू कर दिए. लेकिन जडेजा की चालाकी और धोनी की फुर्ती ने बदोनी की पारी को जल्दी खत्म कर दिया. कप्तान पंत ने 49 गेंदों में 63 रनों की सधी हुई पारी खेली. पंत का यह आईपीएल 2025 में पहला अर्धशतक भी है.