भारत से बाहर होंगे टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले! BCCI ने दी बड़ी अपडेट
बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमानको को आईपीएल 2026 से बाहर करने के बाद तनाव बढ़ता जा रहा है. BCB टी20 को लेकर आईसीसी से मांग कर रही, जिसको लेकर बीसीसीआई ने करारा जवाब दिया है.

T20 World Cup 2026: क्रिकेट के मैदान से बाहर राजनीतिक तनाव ने टी20 विश्व कप 2026 को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) आईसीसी से अपने ग्रुप स्टेज मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग करने वाला है. इसका कारण बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से आईपीएल 2026 के लिए रिलीज होना है. बीसीसीआई ने इसे 'लॉजिस्टिकल दुःस्वप्न' बताया है और कहा है कि इतने कम समय में शेड्यूल बदलना नामुमकिन है.
विवाद की शुरुआत कब और कैसे हुई ?
यह पूरा मामला मुस्तफिजुर रहमान से जुड़ा है. केकेआर ने दिसंबर 2025 के मिनी ऑक्शन में मुस्तफिजुर को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों की घटनाओं के बाद बीसीसीआई ने केकेआर को उन्हें रिलीज करने का निर्देश दिया.
बीसीसीआई ने इसे 'हालिया घटनाक्रम' से जोड़ा. इसके बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने बीसीबी को आईसीसी को पत्र लिखने का आदेश दिया.
ICC से बांग्लादेश की मांग
आसिफ नजरुल ने फेसबुक पर लिखा कि अगर कोई बांग्लादेशी खिलाड़ी अनुबंध होने के बावजूद भारत में नहीं खेल सकता, तो राष्ट्रीय टीम के लिए भारत जाना सुरक्षित नहीं लगता. इसलिए बांग्लादेश के सभी विश्व कप मैच श्रीलंका में कराने की मांग की जाए. बीसीबी ने आपात बैठक के बाद इस दिशा में कदम उठाने का फैसला किया. पाकिस्तान के मैच पहले से ही श्रीलंका में शिफ्ट हैं, इसलिए बांग्लादेश भी यही चाहता है.
बांग्लादेश के मैचों का शेड्यूल
टी20 विश्व कप 2026 भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च तक होगा. बांग्लादेश ग्रुप सी में इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, नेपाल और इटली के साथ है. उनके मैच इस प्रकार हैं:
- 7 फरवरी: वेस्ट इंडीज के खिलाफ (ईडन गार्डन्स, कोलकाता)
- 9 फरवरी: इटली के खिलाफ (ईडन गार्डन्स, कोलकाता)
- 14 फरवरी: इंग्लैंड के खिलाफ (ईडन गार्डन्स, कोलकाता)
- 17 फरवरी: नेपाल के खिलाफ (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
बीसीसीआई का जवाब
बांग्लादेश की मांग पर बीसीसीआई ने कड़ा जवाब दिया है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि मैच शिफ्ट करना आसान नहीं है. "किसी की मनमर्जी से शेड्यूल नहीं बदला जा सकता. यह लॉजिस्टिकल दुःस्वप्न है. विरोधी टीमों के टिकट, होटल बुक हो चुके हैं. हर दिन तीन मैच होते हैं, जिनमें एक श्रीलंका में ब्रॉडकास्ट टीम भी है. कहना आसान है, करना मुश्किल."
टूर्नामेंट शुरू होने में सिर्फ एक महीना बाकी है, इसलिए बदलाव मुश्किल लगता है. अभी तक आईसीसी की तरफ से कोई प्रतिक्रियां सामने नहीं आई है. फिलहाल शेड्यूल वही है, कोई बदलाव नहीं हुआ है.


