एप्पल देने जा रहा सबसे बड़ा सप्राइज! वापस ला रहा सुपर स्लिम मैकबुक, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
साल 2026 की शुरुआत में ही एप्पल की तरफ से धमाकेदार मॉडल आ रहा है. बताया जा रहा है कि कंपनी एक कॉम्पैक्ट मैकबुक पर काम कर रही है, जो छोटा और हल्का होगा.

एप्पल जल्द ही अपने लैपटॉप लाइनअप में एक नया और किफायती मॉडल जोड़ सकता है. मार्केट रिसर्च कंपनी ट्रेंडफोर्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी 12.9 इंच स्क्रीन वाले एक कॉम्पैक्ट मैकबुक पर काम कर रही है. यह डिवाइस 2026 की वसंत ऋतु में लॉन्च हो सकता है और मैकबुक एयर से कम कीमत वाला होगा. यह कदम उन यूजर्स को टारगेट करता है जो छोटा, हल्का और सस्ता लैपटॉप चाहते हैं.
छोटे मैकबुक की वापसी
एप्पल ने 2019 में 12 इंच मैकबुक को बंद कर दिया था. वह मॉडल बहुत पतला और पोर्टेबल था, लेकिन उस समय के इंटेल चिप की वजह से परफॉर्मेंस में कमी थी. अब नया मॉडल पुराने की तरह छोटा होगा, लेकिन बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ होगा. 12.9 इंच स्क्रीन मौजूदा मैकबुक एयर के 13.6 इंच से थोड़ी छोटी है.
पतले बेजेल्स की मदद से पूरा लैपटॉप कॉम्पैक्ट रहेगा, जिसे आसानी से कैरी किया जा सकेगा. यह रोजाना के काम जैसे ब्राउजिंग, डॉक्यूमेंट एडिटिंग और वीडियो देखने के लिए परफेक्ट होगा.
आईफोन वाली चिप का इस्तेमाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए मैकबुक में आईफोन 16 प्रो सीरीज वाली A18 प्रो चिप लगाई जा सकती है. यह मैक के एम-सीरीज चिप्स से अलग होगा, लेकिन परफॉर्मेंस शानदार होगी. सिंगल-कोर स्पीड बहुत तेज होगी और मल्टी-कोर में यह पुरानी एम1 चिप के बराबर पहुंच सकती है. पुराने 12 इंच मॉडल के इंटेल चिप से तो यह कहीं बेहतर होगा.
बैटरी और कीमत का फायदा
A18 प्रो चिप फोन में बिना फैन के चलती है, इसलिए मैकबुक भी फैनलेस होगा. इससे कोई शोर नहीं होगा और बैटरी लाइफ लंबी रहेगी. हल्के कामों के लिए यह आइडियल डिवाइस बनेगा. कीमत की बात करें तो यह मैकबुक एयर से सस्ता होगा, जो अभी कुछ बाजारों में 799 डॉलर (लगभग 67,000 रुपये) से शुरू होता है. अनुमान है कि नया मॉडल 599 से 899 डॉलर के बीच हो सकता है.
AI की वजह से बढ़ेगी दिलचस्पी
2026 में लैपटॉप की कीमतें बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि AI की वजह से मेमोरी चिप्स की कमी होगी. ऐसे में सस्ता मैकबुक एप्पल को बाजार में मजबूत रहेगा. यह स्टूडेंट्स और पहली बार मैक खरीदने वालों को आकर्षित करेगा.
बता दें, एप्पल ने अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन कई सोर्स इसकी पुष्टि कर रहे हैं. यह नया कॉम्पैक्ट मैकबुक एप्पल के लिए एक स्मार्ट कदम हो सकता है, जो छोटे और किफायती लैपटॉप की मांग पूरी करेगा.


