score Card

दो दिन में ढेर हुआ बॉक्सिंग डे टेस्ट, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में 14 साल बाद रचा इतिहास

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित यह मैच गेंदबाजों के दबदबे में रहा, जहां इंग्लैंड ने महज दो दिनों के भीतर 4 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

एशेज सीरीज 2025-26 के तहत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए चौंकाने वाला साबित हुआ. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित यह मैच गेंदबाजों के दबदबे में रहा, जहां इंग्लैंड ने महज दो दिनों के भीतर 4 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. 

इंग्लैंड ने खोला खाता 

इस जीत के साथ इंग्लैंड ने न केवल सीरीज में अपना खाता खोला, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 14 साल से चला आ रहा जीत का सूखा भी खत्म कर दिया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका था, लेकिन इस हार ने टीम को जरूर निराश किया.

यह बॉक्सिंग डे टेस्ट दो दिन भी पूरा नहीं चल सका. मेलबर्न की पिच पर लगभग 10 मिलीमीटर घास थी, जिसने तेज गेंदबाजों को भरपूर मदद दी. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उसका फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 152 रन पर सिमट गई. माइकल नेसर ने 35 रनों के साथ सबसे ज्यादा योगदान दिया, जबकि बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. इंग्लैंड की ओर से जोश टंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, वहीं गस एटकिंसन ने 2 अहम सफलताएं हासिल कीं।

इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी भी ज्यादा लंबी नहीं चली. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मेहमान टीम को 110 रन पर रोक दिया, जिससे कंगारुओं को 42 रनों की बढ़त मिली. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 41 रन बनाकर अकेले मोर्चा संभाला और वही एकमात्र बल्लेबाज रहे जो 30 रन के आंकड़े को पार कर सके. ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल नेसर ने 4 विकेट लिए, जबकि स्कॉट बोलैंड ने 3 और मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट झटके.

दूसरी पारी में लय नहीं पकड़ सका ऑस्ट्रेलिया 

पहली पारी की बढ़त के बावजूद ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में लय नहीं पकड़ सका. पूरी टीम 34.3 ओवर में 132 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ट्रैविस हेड ने 46 रन की सबसे बड़ी पारी खेली, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रायडन कार्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने 3 विकेट लेकर दबाव बनाए रखा।

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को मजबूत शुरुआत मिली. जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े, जो इस सीरीज में इंग्लैंड की पहली अर्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी रही. क्रॉली ने 37 और डकेट ने 34 रन बनाए. इसके बाद जैकब बेथेल ने संयमित और भरोसेमंद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीतने का 14 साल पुराना इंतजार खत्म किया, इससे पहले आखिरी बार उसने 2011 में वहां जीत दर्ज की थी.

calender
27 December 2025, 01:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag