score Card

कैमरून ग्रीन से लेकर मिचेल स्टार्क तक! देखें IPL इतिहास के टॉप-5 सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी के दौरान विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसे लुटाए गए. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को कोलकाता ने 25.20 करोड़ में खरीद लिया है.

IPL Auction 2026: आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी अबू धाबी में हो रही है. जहां विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसे लुटाए जा रहे. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन सबसे आगे रहे. उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाया और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए. ऐसे में आइए जानते हैं IPL ऑक्शन में बिकने वाले 5 सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी कौन हैं. 

कैमरून ग्रीन का नया रिकॉर्ड

26 साल के ग्रीन का बेस प्राइस सिर्फ 2 करोड़ था, लेकिन बोली वार में कीमत 25.20 करोड़ तक पहुंच गई. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें खरीद लिया है. पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके ग्रीन पीठ की सर्जरी के कारण 2025 सीजन मिस किए थे.

अब वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से टीम को मजबूत बनाएंगे.  इस खरीद से उन्होंने अपने हमवतन मिचेल स्टार्क का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

मिचेल स्टार्क का टूटा रिकॉर्ड 

आईपीएल ऑक्शन 2026 में कैमरून ग्रीन ने  ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आईपीएल 2024 ऑक्शन में केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में स्टार्क खरीदा था. हालांकि अगले सीजन उन्होंने रिलीज कर दिया, अभी वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का नाम हैं.  सनराइजर्स हैदराबाद ने तेज गेंदबाज कमिंस को 2024 में आईपीएल नीलामी के दौरान 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन

चौथे नंबर पर हैं इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन. आईपीएल 2023 ऑक्शन में इनपर छप्पर फाड़ पैसा बरसा था. इन्हे पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ 50 लाख रुपये में टीम में शामिल किया था. हालांकि, सैम करन ने उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सकें.

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स

आखिरी और पांचवे नंबर पर हैं ऑलराउंडर बेन स्टोक्स. आईपीएल 2023 ऑक्शन में इन्हे चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा था. 

calender
16 December 2025, 04:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag