score Card

Champions Trophy 2025 Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर टीम होगी मालामाल, आईसीसी ने इनामी राशि में किया बड़ा इजाफा

Champions Trophy 2025 Prize Money: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वनडे क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक टूर्नामेंट साबित होने जा रहा है. इनामी राशि में भारी इजाफा, भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला और हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट का आयोजन इसे और रोमांचक बना रहा है. इस बार इनामी राशि में 53% का इजाफा किया गया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Champions Trophy 2025 Prize Money: आईसीसी (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कुल प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है, जिससे क्रिकेट प्रशंसकों और खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार इनामी राशि में 53% का इजाफा किया गया है, जिससे विजेता टीम को मिलने वाली रकम भी ऐतिहासिक हो गई है. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को भी अच्छी-खासी धनराशि दी जाएगी.  

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता और इसकी बढ़ती प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि इनामी राशि में इजाफा इस खेल में आईसीसी के निवेश और इसके वैश्विक विस्तार को बढ़ाने के प्रयासों को दर्शाता है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की इनामी राशि  

आईसीसी ने इस टूर्नामेंट की इनामी राशि 6.9 मिलियन डॉलर (लगभग 60 करोड़ रुपये) तय की है. 2017 की तुलना में यह राशि काफी अधिक है. इस बार के आयोजन में विजेता टीम को 2.4 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे.  वहीं फाइनल हारने वाली टीम को 1.2 मिलियन डॉलर (लगभग 10 करोड़ रुपये) मिलेंगे. सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 800,000 डॉलर (लगभग 6.6 करोड़ रुपये) मिलेंगे और बाकी सभी टीमें 125,000 डॉलर (लगभग 1 करोड़ रुपये) प्राप्त करेंगी.

भारत-पाकिस्तान मैच पर सबसे ज्यादा नजरें

19 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को होगा, जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. यह मैच दुबई में खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों से वहां खेलने से इनकार कर दिया था.इसके बाद आईसीसी और पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बनाई, जिसमें भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे. अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचती है, तो ये मुकाबले भी दुबई में ही होंगे.

वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता को मिलेगा बढ़ावा  

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा, "आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट की दुनिया का एक बड़ा पल है. इस टूर्नामेंट का दोबारा आना दिखाता है कि वनडे क्रिकेट में कितनी प्रतिभा है. हर मैच काफी अहम होगा. प्राइज मनी में इजाफा यह दर्शाता है कि आईसीसी इस खेल में निवेश कर रहा है और इसे वैश्विक स्तर पर मजबूत करना चाहता है."

भारत का ग्रुप स्टेज शेड्यूल  

- 20 फरवरी: भारत बनाम बांग्लादेश  
- 23 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान  
- 26 फरवरी: भारत बनाम न्यूजीलैंड  

आपको बता दें कि अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल या फाइनल तक पहुंचती है, तो वह मुकाबले भी दुबई में ही खेले जाएं.

calender
14 February 2025, 01:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag