score Card

Champions Trophy Semi Final: डेविड मिलर ने लगाया चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे तेज शतक, तोड़ा सहवाग-इंग्लिश का रिकॉर्ड

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में कीवी और प्रोटियाज टीम दूसरे सेमीफाइनल में आमने सामने थीं. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑलराउंडर रचिन रविंद्र और केन विलियमसन के शतक की बदौलत कीवी टीम ने प्रोटियाज को 362 का कठिन लक्ष्य दिया. अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाकर नया रिकॉर्ड बना दिया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. अब चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच पाकिस्तान की बजाय दुबई में होगा और टीम इंडिया का मुकाबला कीवी टीम से होगा. इस बीच दूसरे सेमीफाइनल में कई रिकॉर्ड बने. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाकर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और ऑस्ट्रेलिया के जोश इंलिग्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

बता दें कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरे सेमीफाइनल में आमने सामने थीं. कीवी टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑलराउंडर रचिन रविंद्र और केन विलियमसन के शतक की बदौलत कीवी टीम ने प्रोटियाज को 362 का कठिन लक्ष्य दे दिया. डिरेल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स ने भी शानदार पारियां खेलीं.

फिर चौकर्स साबित हुई अफ्रीकी टीम

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन 17 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा और रैस्सी वैन डेर डुसेन के बीच शतकीय साझेदारी हुई और प्रोटियाज टीम को मुश्किल से निकाला. लेकिन टैम्बा बावुमा के आउट होने के बाद विकटों की झड़ी लग गई. एक छोर पर डेविड मिलर खड़े थे. दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे और टीम का स्कोर 9 विकेट पर 256 रन हो गया. अभी भी प्रोटियाज टीम यहां से 106 रन पीछे थी और 27 गेदों में यह रन बनाने थे. इसके बाद डेविड मिलकर ने जो बल्लेबाजी की वह एक रिकॉर्ड बन गई.

आखिरी तीन ओवर में बने 48 रन

आखिरी तीन ओवरों में 48 रन बने, जिसमें मिलर ने सभी रन बनाए और चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक सिर्फ 67 गेंदों पर जड़ा. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और जोश इंगलिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने सिर्फ 77 गेंदों पर शतक जड़े थे. मिलर का शतक ICC ODI नॉकआउट मैच में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक भी था, क्योंकि उन्होंने श्रेयस अय्यर की उपलब्धि की बराबरी की, जिन्होंने 2023 में ब्लैक कैप्स के खिलाफ वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में 67 गेंदों पर शतक बनाया था.

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक

67 गेंदें - डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड) - लाहौर, 2025

77 गेंदें - जोश इंग्लिस (ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड) - लाहौर, 2025
77 गेंदें - वीरेंद्र सहवाग (भारत बनाम इंग्लैंड) - कोलंबो आरपीएस, 2002
80 गेंदें - शिखर धवन (भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका) - कार्डिफ, 2013
87 गेंदें - तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका) - सेंचुरियन, 2009

मिलर के अलावा प्रोटियाज का बल्ले और गेंद दोनों से निराशाजनक प्रदर्शन रहा. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शायद उसने आधा मैच वहीं जीत लिया. लाहौर में बल्लेबाजी के लिए यह शानदार पिच थी और रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने शायद परिस्थितियों का भरपूर आनंद लिया. यह क्लासिक वनडे बल्लेबाजी थी. रविंद्र ने अपने शॉट खेलने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जबकि विलियमसन ने जमने, परिस्थितियों का जायजा लेने और फिर अपना 15वां वनडे शतक पूरा करने के लिए पर्याप्त समय लिया.डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स ने अंत में तेजी से रन बनाए और स्कोर को प्रोटियाज की पहुंच से बाहर कर दिया.

calender
06 March 2025, 09:40 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag