score Card

स्वतंत्रता दिवस के चलते DPL के मैचों में बदलाव, जानें खरीदे गए टिकट का क्या होगा

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में 13 अगस्त के मैच अब 12 अगस्त को खेले जाएंगे, जबकि 13 और 14 अगस्त को कोई मुकाबला नहीं होगा. यह बदलाव स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों और सुरक्षा कारणों से किया गया है. जो टिकट पहले से खरीदे गए हैं वो मान्य रहेंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

DPL Match: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. लीग समिति ने घोषणा की है कि 13 अगस्त को होने वाला मैच अब 12 अगस्त को खेला जाएगा. इस बदलाव के अनुसार, 13 अगस्त के टिकट 12 अगस्त के मुकाबलों के लिए भी मान्य रहेंगे, जिससे दर्शकों को नए टिकट लेने की आवश्यकता नहीं होगी.

13 और 14 अगस्त को नहीं होगा कोई मैच 

आयोजकों के अनुसार, 13 और 14 अगस्त को कोई मैच नहीं होगा. डीडीसीए ने यह निर्णय स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों और सुरक्षा कारणों से लिया है. साथ ही, दर्शकों से अपील की गई है कि वे संशोधित कार्यक्रम के अनुसार ही स्टेडियम पहुंचें.

संशोधित शेड्यूल

अब 12 अगस्त को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच आउटर दिल्ली वॉरियर्स बनाम सेंट्रल दिल्ली किंग्स दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच पुरानी दिल्ली-6 बनाम ईस्ट दिल्ली राइडर्स रात 7 बजे से खेला जाएगा. ये मुकाबले मूल रूप से 13 और 14 अगस्त को खेले जाने थे, लेकिन 15 अगस्त के सुरक्षा इंतजामों को देखते हुए इन्हें पहले कर दिया गया है.

16 अगस्त को भी होंगे दो मैच

इसके अलावा, 16 अगस्त को भी दो मैच होंगे. पहला मुकाबला वेस्ट दिल्ली लायंस बनाम न्यू दिल्ली टाइगर्स दोपहर 2 बजे से और दूसरा सेंट्रल दिल्ली किंग्स बनाम नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स रात 7 बजे से खेला जाएगा.

DPL 2025 पॉइंट्स टेबल

पहला स्थान: ईस्ट दिल्ली राइडर्स – 6 में से 4 जीत, 1 हार = 9 अंक

दूसरा स्थान: सेंट्रल दिल्ली किंग्स – 4 में से 3 जीत = 7 अंक

तीसरा स्थान: वेस्ट दिल्ली लायंस – 4 में से 3 जीत = 7 अंक

चौथा स्थान: नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स – 3 में से 2 जीत = 4 अंक

पांचवां स्थान: पुरानी दिल्ली-6 – 4 में से 2 जीत, 2 हार = 4 अंक

इस बदलाव से लीग के रोमांच पर कोई असर नहीं पड़ेगा, बल्कि लगातार मैचों से दर्शकों को और ज्यादा क्रिकेट एक्शन देखने का मौका मिलेगा.

calender
11 August 2025, 09:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag