क्रिकेट खिलाड़ी रोहित शर्मा घोषित सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम के कप्तान, टीम में तीन और खिलाड़ी भी शामिल
भारतीय खिलाड़ियों के अलावा टीम में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड, इंग्लैंड के फिल साल्ट, पाकिस्तान के बाबर आजम, वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, अफगानिस्तान के राशिद खान और श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा भी शामिल हैं।

cricket: पिछले साल जून में भारतीय टीम को दूसरा आईसीसी टी20 विश्व कप खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को 'आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम ऑफ द ईयर 2024' का कप्तान चुना गया है। भारत की प्रभावशाली 'ऑल स्टार इलेवन' में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ-साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी शामिल हैं।
महिला खिलाड़ी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम ऑफ द ईयर में शामिल
अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, विकेटकीपर ऋचा घोष और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को आज भारत के दबदबे वाली ‘आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम ऑफ द ईयर 2024’ में शामिल किया गया। तीन भारतीयों के अलावा, टीम में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका से दो-दो तथा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और पाकिस्तान से एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। मंधाना और दीप्ति को आईसीसी वनडे टीम में भी शामिल किया गया। -पीटीआई


