score Card

Video: शाहरुख खान के जबरा निकले इंडोनेशिया वाले, राष्ट्रपति मुर्मू के डिनर पर गाया 'कुछ-कुछ होता है'

Rashtrapati Bhavan event: शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आयोजित भोज में इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल ने शाहरुख खान की फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' का मशहूर गाना गाकर सभी का दिल जीत लिया. यह सांस्कृतिक प्रस्तुति भारत और इंडोनेशिया के बढ़ते संबंधों की अनोखी झलक पेश करती है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Rashtrapati Bhavan event: भारत और इंडोनेशिया के रिश्तों को मजबूत करने के लिए एक खास सांस्कृतिक पल देखने को मिला जब इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आयोजित रात्रिभोज में शाहरुख खान की फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' का टाइटल ट्रैक गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. यह खास प्रस्तुति भारत-इंडोनेशिया के सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाती है, जो दोनों देशों के बीच बढ़ती मित्रता का प्रतीक बनी.

शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस भोज का आयोजन इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के सम्मान में किया गया था. इसमें इंडोनेशिया के वरिष्ठ मंत्रियों समेत उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया.

'कुछ-कुछ होता है' का जादू

शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी द्वारा अभिनीत 'कुछ-कुछ होता है' बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. करण जौहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपार सफलता हासिल की थी. इस फिल्म का टाइटल ट्रैक, जिसे उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाया है और जतिन-ललित ने संगीतबद्ध किया है, आज भी लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए है. राष्ट्रपति भवन में इस गीत की प्रस्तुति ने इसे और भी यादगार बना दिया.

प्रबोवो सुबियांतो की पहली राजकीय यात्रा

इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो अपनी पहली राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं. गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर आयोजित 76वें समारोह में वह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इस मौके पर इंडोनेशिया का प्रसिद्ध बैंड 'जेंडरंग सुलिंग कांका लोकानंता' भी प्रदर्शन करेगा. यह बैंड इंडोनेशियाई सैन्य अकादमी का हिस्सा है और अनुशासन व परंपरा का प्रतीक है.

मोदी और सुबियांतो की मुलाकात

शनिवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में एक अहम बैठक हुई. दोनों नेताओं ने रक्षा, सुरक्षा, समुद्री सहयोग, आर्थिक साझेदारी और लोगों के आपसी संपर्क को लेकर रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा की. यह बैठक भारत और इंडोनेशिया के बीच बढ़ते कूटनीतिक और रणनीतिक रिश्तों को नई ऊंचाई देने का प्रयास है.

calender
26 January 2025, 11:14 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag