PAK VS ENG: पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए चाहिए चमत्कार, तभी दे पाएगी इंग्लैंड को मात... देखें प्लेइंग-11
पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाना चाहती है तो इस मुकाबले में इंग्लैंड को बड़ा टारगेट देना होगा और साथ ही अंग्रेजी टीम को ऑलआउट भी करना होगा.

World Cup 2023: विश्व कप 2023 के 44वें मुकाबले में पाकिस्तान की टक्कर इंग्लैंड से होनी है, दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मैच में पाकिस्तान बड़े आंकड़े से जीतकर ही सेमीफाइनल में जगह बना सकती है. लेकिन क्रिकेट के विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान के लिए यह कर पाना काफी मुश्किल होगा. वहीं, दूसरी ओर श्रीलंका को हराकर न्यूजीलैंड को हराकर अपना रन रेट बेहतर करते हुए सेमीफाइनल में मजबूत दावेदारी पेश कर दी है.
इंग्लैंड को भारी अंतरों से हराना होगा
अगर पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाना चाहती है तो इस मुकाबले में इंग्लैंड को बड़ा टारगेट देना होगा और साथ ही अंग्रेजी टीम को ऑलआउट भी करना होगा. बता दें कि पाकिस्तान की टीम फखर जमां पर काफी भरोसा करेगा. वह जब से टीम में शामिल हुए हैं तब से सभी मैचों में जीत दर्ज की है. पाकिस्तान 8 मैचों में से चार में जीतकर प्वाइंट टेबल में पांचवें नंबर है.
प्वाइंट टेबस में पाकिस्तान पांचवें स्थान पर है
न्यूजीलैंड का रनरेट प्लस में 0. 743 है, जबकि पाकिस्तान का प्लस 0. 036 है. इसलिए बाबर की टीम को इस मुकाबले में करीब 290 रनों से जीतना होगा और अगर लक्ष्य का पीछा करती है तो एक निर्धारित गेंदों से पहले यह मुकाबला जीतना होगा. बता दें कि इंग्लैंड इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. लेकिन वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतकर टॉप 8 में बना रहना चाहती है. ताकि अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर सके.
देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान
फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (C), मोहम्मद रिजवान (WK), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, उसामा मीर/हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ.
इंग्लैंड
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (C & WK), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद और गस एटकिंसन.


