सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़कर विराट कोहली रचेंगे एक नया इतिहास, नागपुर का मैदान बनेगा गवाह

एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी। सचिन तेंदुलकर ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी 350वीं एकदिवसीय पारी खेलते हुए शतक बनाकर 14,000 रन पूरे किए। हालाँकि, डीएलएस के तहत भारत को उस मैच में पाकिस्तान से हारना पड़ा। अब विराट कोहली की नजर सचिन तेंदुलकर के 19 साल पुराने रिकॉर्ड पर है। विराट कोहली ने अब तक 283 वनडे पारियां खेलते हुए 13906 रन बनाए हैं।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उनके बल्ले से रन बनाना मुश्किल हो गया है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उम्मीद है कि वह बल्ले से रन बनाते नजर आ सकते हैं। 6 फरवरी को नागपुर में खेले जाने वाले भारत-इंग्लैंड के पहले वनडे में विराट कोहली के पास बड़ा मौका है। कोहली की नजरें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास रचने पर टिकी हैं।

94 रनों की जरुरत

दरअसल, जब भी विराट कोहली क्रीज पर सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर नजर आते हैं, कोई न कोई रिकॉर्ड जरूर टूटता है। इस बार विराट कोहली से इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान भी कुछ ऐसा ही करने की उम्मीद है। भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले वनडे में विराट कोहली को 94 रनों की जरूरत है। अगर कोहली ये रन बना लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

रन बनाने के मामले में सचिन तंदुलकर शीर्ष पर

इस दौरान उनके नाम 50 शतक और 72 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका स्ट्राइक रेट 93 का रहा है। पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली ने तीन मैचों में 19 की औसत से केवल 58 रन बनाए थे। 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल मैच के बाद कोहली ने केवल तीन एकदिवसीय मैच खेले हैं। अब विराट के पास इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 94 रन बनाकर सचिन से आगे निकलने का मौका है। वनडे में सबसे तेज 14,000 रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं। इसके बाद कुमार संगकारा ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 387 पारियां खेलकर यह उपलब्धि हासिल की थी। 

calender
04 February 2025, 12:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो