score Card

प्रिया सरोज के साथ सगाई के बंधन में बंधे रिंकू सिंह, पहली तस्वीरें आईं सामने

Priya Saroj Rinku Singh: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने रविवार को लखनऊ में एक निजी समारोह के दौरान सगाई कर ली. सगाई से पहले दोनों ने बुलंदशहर के प्रसिद्ध चौधेरा वाली विचित्रा देवी मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Priya Saroj Rinku Singh: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की नव निर्वाचित सांसद प्रिया सरोज ने रविवार को एक निजी समारोह में सगाई कर ली. यह खास मौका लखनऊ स्थित होटल सेंट्रम में आयोजित किया गया, जिसमें दोनों परिवारों की सहमति और आशीर्वाद के साथ यह रिश्ता तय हुआ.

सगाई से पहले दोनों ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में स्थित चौधेरा वाली विचित्रा देवी मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया. इस बेहद निजी समारोह में राजनीति और क्रिकेट जगत की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं. इस अवसर की कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

होटल सेंट्रम में हुआ भव्य समारोह

यह सगाई समारोह रविवार दोपहर लखनऊ के प्रतिष्ठित होटल सेंट्रम में आयोजित हुआ. इस दौरान दोनों परिवारों के सदस्य और करीब 300 खास मेहमान मौजूद रहे. सगाई की रस्में वैदिक विधि से की गईं, जिन्हें पंडित उमेश त्रिवेदी ने संपन्न कराया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बारिक्षा और गोद भराई की रस्में भी की गईं.

समारोह में शामिल हुए कई दिग्गज नेता

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद जया बच्चन, राम गोपाल यादव, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला जैसे कई बड़े नाम इस मौके पर मौजूद थे. सभी ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं और समारोह की शोभा बढ़ाई.

परिवार ने जताई खुशी

प्रिया सरोज के पिता और समाजवादी पार्टी के विधायक तूफानी सरोज ने कहा, "आज सगाई का समारोह है और हम सभी यहां उसी के लिए एकत्र हुए हैं. हमें बेहद खुशी है कि आज प्रिया की सगाई हो रही है." उन्होंने आगे बताया, "रिंकू और प्रिया एक-दूसरे को कुछ समय से जानते हैं. इनकी पहचान प्रिया की एक दोस्त के पिता के जरिए हुई, जो खुद भी क्रिकेटर हैं. दोनों परिवारों के आशीर्वाद से अब उन्होंने शादी का फैसला किया है."

समाजवादी पार्टी नेता प्रिया सरोज के चाचा भगवती सरोज ने कहा, "आज हमारे लिए गर्व और खुशी का दिन है. दोनों परिवारों की सहमति से यह शादी हो रही है. यह हमारे समुदाय के लिए बेहद गर्व की बात है कि पहली बार हमारे यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की शादी हो रही है."

IPL से स्टार बने रिंकू सिंह

26 वर्षीय रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने IPL 2023 के दौरान तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक ही ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक जीत दिलाई थी. उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था.

सबसे युवा सांसदों में शामिल हैं प्रिया सरोज

प्रिया सरोज 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सीट से विजयी हुईं और देश की दूसरी सबसे युवा सांसद बनीं. सियासत में उनकी सादगी, समर्पण और मजबूत सोच के चलते उन्हें युवाओं में खास पहचान मिली है.

calender
08 June 2025, 02:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag