CT 2025: इस दिग्गज ऑलराउंडर ने लिया वनडे से सन्यास, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया का थे हिस्सा
स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने वाले स्टोइनिस टी20 क्रिकेट खेलने जारी रखेंगे. स्टोइनिस ने वनडे संन्यास के बारे में बात करते हुए कहा, "ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना शानदार सफर रहा और मैं हरे और सुनहरे रंग में बिताए हर पल के लिए आभारी हूं. उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा."

19 फरवरी 2025 से खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. टीम के कप्तान पैट कमिंस का खेलना पहले ही मुश्किल नजर आ रहा है और इसी बीच स्क्वॉड में शामिल किए गए दिग्गज खिलाड़ी स्टोइनिस ने अचानक संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. स्टोइनिस बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और उनका खेलना तय माना जा रहा था लेकिन उनके संन्यास ने सभी को हिला कर रख दिया है. अब ऑस्ट्रेलिया जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है. स्टोइनिस ने फिलहाल केवल वनडे से संन्यास लिया है वे ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 फॉर्मेंट में खेलते रहेंगे.
विश्वकप 2023 विनिंग टीम का भी रहे हिस्सा
स्टोइनिस की बात करें तो वह 2023 में भारत की सरजमीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की विनिंग टीम का हिस्सा थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने वाले स्टोइनिस टी20 क्रिकेट खेलने जारी रखेंगे. स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान खेला था, जहां उन्होंने तीसरे वनडे में अपने तीन ओवरों में आठ रन बनाए और 11 रन दिए थे
स्टोइनिस ने वनडे संन्यास के बारे में बात करते हुए कहा, "ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना शानदार सफर रहा और मैं हरे और सुनहरे रंग में बिताए हर पल के लिए आभारी हूं. उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा."
स्टोइनिस ने आगे कहा, "यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही वक्त है वनडे से दूर होने और अपने करियर के अगले चैप्टर पर फोकस करने के लिए. रॉन (ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड) के साथ मेरे बहुत अच्छे रिश्ते हैं और मैंने उनके सपोर्ट की सराहना की है. मैं पाकिस्तान में लड़कों का हौसला बढ़ाऊंगा."
मार्कस स्टोइनिस का वनडे करियर
गौरतलब है कि मार्कस स्टोइनिस ने अपने करियर में 71 वनडे खेले. इन मैचों की 64 पारियों में उन्होंने 26.69 की औसत से 1495 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे. स्टोइनिस का हाई स्कोर 146* रनों का रहा. इसके अलावा 64 पारियों गेंदबाजी करते हुए स्टोइनिस ने 43.12 की औसत से 48 विकेट अपने नाम किए, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 3/16 का रहा.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड


