WPL 2025 नीलामी में हुई जोरदार बोली, दीप्ति शर्मा बनीं सबसे महंगी खिलाड़ी
महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन की मेगा नीलामी बेहद रोमांचक दौर में पहुंच चुकी है. कई दिग्गज और युवा खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइज़ियों ने खुलकर बोली लगाई है. नीलामी में सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा.

महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीज़न की मेगा नीलामी बेहद रोमांचक दौर में पहुंच चुकी है. अब तक कई दिग्गज और युवा खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइज़ियों ने खुलकर बोली लगाई है. नीलामी की शुरुआत से पहले कुल 73 स्लॉट खाली थे और टीमें अपनी स्क्वॉड को मजबूत बनाने के लिए आक्रामक रणनीति अपनाती दिखीं.
चर्चा में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा
नीलामी में सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, जिन्हें 3.2 करोड़ रुपये में यूपी वारियर्स ने राइट-टू-मैच कार्ड का उपयोग करते हुए दोबारा टीम में शामिल किया. इस बोली के साथ वह इस सीज़न की सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने न्यूजीलैंड की स्टार ऑलराउंडर अमेलिया केर पर 3 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
महंगी बिकने वाली प्रमुख खिलाड़ी
न्यूजीलैंड की अनुभवी खिलाड़ी सोफी डिवाइन को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ में टीम से जोड़ लिया. तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर 60 लाख में गुजरात के साथ जुड़ीं, जबकि इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को यूपी वारियर्स ने 85 लाख रुपये में टीम में बरकरार रखा.
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग 1.9 करोड़ में यूपी वारियर्स को मिलीं और दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट 1.1 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ीं. भारत की उभरती बल्लेबाज़ भारती फुलमाली (70 लाख, गुजरात), फोबे लिचफील्ड (1.2 करोड़, यूपी), चिनेले हेनरी (1.3 करोड़, दिल्ली), नादिन डी क्लर्क (65 लाख, आरसीबी), स्नेह राणा (50 लाख, दिल्ली) और राधा यादव (65 लाख, आरसीबी) भी अच्छे दाम पर बिकीं.
इसके अलावा हरलीन देयोल 50 लाख में यूपी वारियर्स, लिजेल ली 30 लाख में दिल्ली, लॉरेन बेल 90 लाख में आरसीबी, शबनीम इस्माइल 60 लाख में मुंबई और युवा गेंदबाज़ टिटास साधु 30 लाख में गुजरात में शामिल हुईं. आशा शोभना ने भी 1.1 करोड़ रुपये हासिल किए और वह यूपी वारियर्स की टीम का हिस्सा बनीं.
अनसोल्ड खिलाड़ी
कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ी इस बार बोली पाने में नाकाम रहीं. इसमें बड़ा नाम एलिसा हीली, ग्रेस हैरिस, एमी जोन्स, डार्सी ब्राउन, अमांडा-जेड वेलिंगटन, साइका इशाक, उमा चेट्री और कुछ अन्य शामिल हैं.
WPL की नीलामी का यह चरण दिखाता है कि फ्रेंचाइज़ियां अब मजबूत ऑलराउंडर को प्राथमिकता दे रही हैं और भारतीय युवाओं पर भरोसा भी बढ़ा है. अब देखना होगा कि नीलामी पूरी होने के बाद टीमें कैसा संतुलित संयोजन तैयार करती हैं और अगले सीजन में कौन-सी टीम सबसे मजबूती से उतरती है.


