score Card

डेवाल्ड ब्रेविस बने चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा, गुरजपनीत सिंह की जगह टीम में शामिल

आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को अपनी टीम में शामिल किया है. उन्होंने गुरजपनीत सिंह की जगह स्क्वाड में जगह बनाई है. गौरतलब है कि ब्रेविस पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं, हालांकि इस बार की मेगा नीलामी में उन्हें कोई टीम नहीं मिली थी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव करते हुए दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल किया है. ब्रेविस को बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज गुरजपनीत सिंह की जगह टीम में लाया गया है. चूंकि सीएसके के पास एक विदेशी खिलाड़ी को साइन करने का विकल्प उपलब्ध था, उन्होंने इस मौके का फायदा उठाते हुए ब्रेविस को टीम में शामिल किया.

 मुंबई के खेल चुके हैं ब्रेविस 

ब्रेविस इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं, जहां उन्होंने दो सीजन में कुल 10 मैच खेले और 133.72 के स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए थे. हालांकि इस साल मेगा नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला, लेकिन अब चेन्नई ने उन्हें 2.2 करोड़ रुपये में अनुबंधित किया है.

चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. टीम ने अब तक खेले गए सात मैचों में से सिर्फ दो में जीत दर्ज की है और वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की कोहनी की चोट के चलते बाहर हो जाना टीम के लिए बड़ा झटका था, जिसकी भरपाई के लिए आयुष म्हात्रे को स्क्वाड में शामिल किया गया है.

ब्रेविस को खुद को साबित करने का सुनहरा मौका

ब्रेविस को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलने की संभावना जताई जा रही है. उनका घरेलू और फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट का अनुभव टीम को मध्यक्रम में मजबूती दे सकता है. 21 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब तक 81 टी20 मैचों में 144.93 के स्ट्राइक रेट से 1787 रन बनाए हैं. उन्हें कभी "अगला एबी डिविलियर्स" कहा जाता था, लेकिन अब वह खुद को साबित करने का सुनहरा मौका पा सकते हैं. धोनी की अगुवाई में चेन्नई की टीम अब अपनी लय पाने की कोशिश में जुटी है और ब्रेविस जैसे युवा बल्लेबाज की एंट्री से उनकी बल्लेबाजी को नई ऊर्जा मिल सकती है.

Topics

calender
18 April 2025, 04:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag