मैच के दौरान पूर्व रणजी खिलाड़ी को अचानक आया स्ट्रोक, 38 वर्षीय प्लेयर ने मैदान पर ही तोड़ा दम

मिजोरम के पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर के. लालरेमरुआता का 38 वर्ष की उम्र में स्थानीय मैच के दौरान स्ट्रोक से निधन हो गया. उनके असमय निधन से क्रिकेट जगत शोक में है और कई मैच रद्द किए गए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः मिजोरम के पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर के. लालरेमरुआता का गुरुवार को निधन हो गया. वह एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान अचानक मैदान पर बेहोश होकर गिर पड़े थे. उन्हें तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन कुछ ही घंटों में उनकी मौत हो गई. महज 38 वर्ष की उम्र में उनके असमय निधन से मिजोरम के क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

मैदान पर अचानक बिगड़ी तबीयत

यह घटना सैरांग रेलवे स्टेशन के पास स्थित सुआका क्रिकेट ग्राउंड में हुई, जहां वेंगनुई रेडर्स क्रिकेट क्लब (वीआरसीसी) और चॉनपुई इल्मोव क्रिकेट क्लब के बीच खालिद मेमोरियल द्वितीय डिवीजन स्क्रीनिंग टूर्नामेंट का मुकाबला खेला जा रहा था. वीआरसीसी की ओर से खेल रहे लालरेमरुआता मैच के दौरान अचानक जमीन पर गिर पड़े. साथी खिलाड़ियों और अधिकारियों ने तुरंत उन्हें संभालने की कोशिश की.

नहीं बचाई जा सकी जान

अधिकारियों के अनुसार, लालरेमरुआता को स्ट्रोक आया था. उन्हें बिना देर किए नजदीकी चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की हरसंभव कोशिश की. हालांकि, हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका. यह खबर फैलते ही क्रिकेट मैदान और खेल प्रेमियों के बीच गहरा सन्नाटा छा गया.

कौन थे के. लालरेमरुआता?

के. लालरेमरुआता ऐजोल के पास मौबॉक इलाके के रहने वाले थे. उन्होंने मिजोरम की ओर से दो बार रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था और सात बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राज्य का प्रतिनिधित्व किया. घरेलू क्रिकेट में उन्हें एक भरोसेमंद विकेटकीपर के रूप में जाना जाता था.

क्रिकेट करियर की अहम झलकियां

लालरेमरुआता ने 2018 में मेघालय के खिलाफ अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट पदार्पण किया था. इसके बाद उन्होंने लगातार घरेलू टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया. उनका आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच 2022 में नागालैंड के खिलाफ खेला गया था. इसके अलावा, वह मिजोरम के स्थानीय क्रिकेट सर्किट में भी बेहद सक्रिय रहे और कई वर्षों तक अलग-अलग क्लबों के लिए खेलते रहे.

क्रिकेट प्रशासन में भी निभाई भूमिका

खेल करियर के साथ-साथ लालरेमरुआता क्रिकेट प्रशासन से भी जुड़े रहे. उन्होंने मिजोरम क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर टूर्नामेंट समिति में काम किया. जमीनी स्तर पर क्रिकेट को मजबूत करने और युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में उनका योगदान अहम माना जाता है.

क्रिकेट जगत ने जताया शोक

मिजोरम क्रिकेट एसोसिएशन (सीएएम) ने उनके निधन को राज्य के क्रिकेट समुदाय के लिए बड़ी क्षति बताया. बयान में कहा गया कि संस्था की संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. मिजोरम के खेल और युवा सेवा मंत्री लालनघिंगलोवा हमार ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी पूर्व घरेलू क्रिकेटर की असमय मौत पर शोक जताया.

श्रद्धांजलि में रद्द हुए मैच

इस दुखद घटना के बाद श्रद्धांजलि स्वरूप मिजोरम में गुरुवार को होने वाले कई क्रिकेट मुकाबले रद्द कर दिए गए. इनमें खालिद मेमोरियल द्वितीय डिवीजन स्क्रीनिंग टूर्नामेंट के मैच भी शामिल हैं. आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट का संशोधित कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag