score Card

ईडन गार्डन्स में केकेआर बनाम जीटी का रोमांचक मुकाबला: कौन मारेगा बाज़ी?

इस सीज़न में दोनों टीमों को अपने घरेलू तेज़ गेंदबाज़ों से महत्वपूर्ण योगदान मिला है. जीटी के लिए मोहम्मद सिराज नई गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार शुरुआत में विकेट ले रहे हैं. हालाँकि, अब तक उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रहे हैं, जो इस सीज़न में अब तक 14 विकेट लेकर लीग में शीर्ष पर हैं.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

स्पोर्ट्स न्यूज. आईपीएल 2025 का 39वां मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना गुजरात टाइटंस (जीटी) से होगा. मौजूदा फॉर्म की बात करें तो गुजरात आत्मविश्वास से लबरेज नज़र आ रही है. उसने हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुश्किल लक्ष्य को हासिल कर शानदार जीत दर्ज की है. वहीं, केकेआर का पिछला मुकाबला निराशाजनक रहा, जहां वह मामूली स्कोर का पीछा करने में नाकाम रही. गुजरात ने अब तक सात मुकाबलों में से पांच में जीत दर्ज कर तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर रखा है. दूसरी ओर, केकेआर ने समान संख्या में केवल तीन मैच जीते हैं और छठे पायदान पर है.

आक्रामक बनाम संयमित सलामी जोड़ी

इस मुकाबले में दोनों टीमों की सलामी जोड़ी की शैली एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है. कोलकाता की ओर से क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन जैसी विस्फोटक जोड़ी पारी की शुरुआत करती है जो पहले ओवर से ही रन बनाने पर ध्यान देती है. जबकि गुजरात के शुभमन गिल और साई सुदर्शन संयम के साथ शुरुआत कर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ते हैं. गिल और सुदर्शन की जोड़ी ने इस सीजन में 334 रन जोड़े हैं, जिसमें उनका औसत 47.7 और स्ट्राइक रेट 147 का रहा है. इस जोड़ी ने एक शतकीय और दो अर्धशतकीय साझेदारियां की हैं, जो उनकी स्थिरता का प्रमाण है.

कोलकाता की ओपनिंग चिंता का कारण

कोलकाता के लिए उसकी सलामी जोड़ी इस सीजन में बड़ी साझेदारियां नहीं कर सकी है. अब तक एक भी मैच में 50 से ऊपर की ओपनिंग साझेदारी देखने को नहीं मिली. यहां तक कि जिन टीमों ने कम से कम पांच मैच खेले हैं, उनमें केकेआर की ओपनिंग जोड़ी का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा है – औसतन प्रति पारी 20 रन से भी कम.

स्पिन विभाग में कोलकाता का पलड़ा भारी

इस सीजन में जहां तेज़ गेंदबाज़ों की तुलना में स्पिनरों का बोलबाला रहा है, वहीं केकेआर ने इस क्षेत्र में खासा प्रभाव छोड़ा है. उनके स्पिनर्स ने अब तक 20 विकेट चटकाए हैं और 6.5 की किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी की है. स्ट्राइक रेट भी 16.8 रहा है, जो दर्शाता है कि वे लगातार विकेट निकाल रहे हैं. गुजरात के स्पिनर्स की बात करें तो उन्होंने 16 विकेट तो लिए हैं, पर उनका इकॉनमी रेट 9.0 और स्ट्राइक रेट 28.6 है. साई किशोर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 विकेट लिए हैं, लेकिन राशिद खान उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं और 9.7 की इकॉनमी से केवल चार विकेट ही ले सके हैं.

मुकाबला दिलचस्प, संतुलन की तलाश

जहां एक ओर गुजरात की सलामी जोड़ी और हालिया फॉर्म उसे मज़बूती दे रही है, वहीं केकेआर की उम्मीदें उसके स्पिन गेंदबाज़ों से हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोलकाता अपने घरेलू मैदान पर वापसी कर पाएगा या गुजरात अपनी लय बरकरार रखेगा.

calender
21 April 2025, 12:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag