ENG vs AUS: इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्राउली ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'इंग्लैंड सीरीज ड्रॉ का हकदार...'

ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में पंच्च टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज 2023 खेली जा रही, अभी तक इस सीरीज में खेले गए चारों मुकाबले काफी रोमांचक देखने को मिले.

Dheeraj Dwivedi

Ashes 2023, ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में पंच्च टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज 2023 खेली जा रही, अभी तक इस सीरीज में खेले गए चारों मुकाबले काफी रोमांचक देखने को मिले. जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की. वहीं तीसरे मुकाबले को मेजबान इंग्लैंड ने अपने नाम किया.

चौथे टेस्ट मुकाबले में इंग्लिश टीम की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन आखिरी 2 दिन बारिश के कारण मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. गौरतलब हो कि मैनचेस्टर टेस्ट मुकाबले में चौथे और पांचवें दिन बारिश के चलते इंग्लैंड टीम को सबसे अधिक मायूसी का सामना करना पड़ा. इंग्लिश टीम काफी मजबूत स्थिति में थी और उनके पास सीरीज को बराबर करने का भी मौका था.

हालांकि बारिश की वजह से वह इसमें कामयाब नहीं हो सके. इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली का बल्ले से ब्वेहद शानदार प्रदर्शन देखने के लिए मिला, जिसमें वह 189 रन बनाने में सफल हुए थे.

वहीं जैक क्राउली ने अब सीरीज के अंतिम मुकाबले को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, "हम आखिरी मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और आप कोई भी मुकाबला जीतना चाहते हैं. जैसा हमारे कप्तान बेन स्टोक्स कहते हैं कि हम एक टीम के रूप में तैयार हो रहे हैं और एशेज सीरीज अंत नहीं है. उम्मीद है कि यह हमारी शुरुआत के रूप में पर देखा जाए."

इंग्लैंड सीरीज बराबरी का हकदार -

सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि, "मुझे लगता है कि यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होनी चाहिए. लॉर्ड्स टेस्ट में वह हमसे बेहतर खेले. एजबेस्टन टेस्ट किसी भी तरफ जा सकता था. हेडिंग्ले में हम जीतने में कामयाब हुए. इसी वजह से इस सीरीज अंत 2-2 से होना चाहिए. मैनचेस्टर टेस्ट में हम जरूर हावी थे अगर हम जीत हासिल करते तो सीरीज और भी रोमांचक हो जाती." बता दें कि एशेज सीरीज 2023 का पांचवां और अंतिम मुकाबला 27 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag