score Card

अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों तो कूटा तो क्या बोल गए जोस बटलर?

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए उनकी यहां पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेली गई 54 गेंद पर 135 रन की तूफानी पारी को ‘क्लीन हिटिंग’ का बेहतरीन उदाहरण बताया. अभिषेक ने 37 गेंद पर अपना शतक पूरा किया जो इस प्रारूप में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज सैकड़ा है. उन्होंने अपनी पारी में 13 छक्के लगाये जो भारतीय रिकॉर्ड है. उनके इस शानदार प्रदर्शन से भारत ने यह मैच 150 रन से जीत कर श्रंखला 4–1 से अपने नाम की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए उनकी यहां पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेली गई 54 गेंद पर 135 रन की तूफानी पारी को ‘क्लीन हिटिंग’ का बेहतरीन उदाहरण बताया. अभिषेक ने 37 गेंद पर अपना शतक पूरा किया जो इस प्रारूप में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज सैकड़ा है. उन्होंने अपनी पारी में 13 छक्के लगाये जो भारतीय रिकॉर्ड है. उनके इस शानदार प्रदर्शन से भारत ने यह मैच 150 रन से जीत कर श्रंखला 4–1 से अपने नाम की.

अभिषेक को अच्छे प्रदर्शन का श्रेय

बटलर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, निश्चित रूप से हम इस तरह के परिणाम से बहुत निराश हैं. भारत ने शानदार बल्लेबाजी की. मुझे लगता है कि इसका श्रेय अभिषेक शर्मा को जाता है. उनकी यह पारी ‘क्लीन हिटिंग’ के सर्वश्रेष्ठ उदाहरणों में से एक है.’ बटलर ने इस बात से इनकार किया कि इंग्लैंड की टीम अपने गेंदबाजों पर अभिषेक के हमले से हैरान थी और विरोधी टीम को अच्छे प्रदर्शन का श्रेय दिया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा,‘‘ हम हमेशा इस पर विचार करते हैं कि हम क्या कर सकते हैं और उस पर कैसे अंकुश लगा सकते हैं. लेकिन कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जबकि आपको अपने प्रतिद्वंदी को अधिक श्रेय देना पड़ता है. मेरा मानना है कि उसने बेहतरीन बल्लेबाजी की.’’

स्तब्ध सही शब्द नहीं

बटलर ने कहा,‘‘मुझे लगता है कि स्तब्ध सही शब्द नहीं है. जब कोई खिलाड़ी लय में आ जाता है तो इसी तरह का प्रदर्शन करता है. आपने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उसका प्रदर्शन देखा होगा जिसके कारण उसने भारतीय टीम में जगह बनाई.’’ बटलर ने कहा कि वह नहीं चाहेंगे कि भारत से श्रृंखला में 1-4 से हार के बाद इंग्लैंड अपनी खेल शैली में बदलाव करे.

उन्होंने कहा,‘‘‘पांचवें मैच को छोड़कर हमने प्रत्येक मैच में अच्छी चुनौती पेश की. राजकोट में हमने मैच जीता. जैसे-जैसे हम अनुभव हासिल करते हैं तो अपनी शैली के प्रति अधिक प्रतिबद्ध हो जाते हैं.’’

यह खबर सीधे सिंडीकेट भाषा से उठाई गई है. इसे जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है. 

calender
03 February 2025, 05:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag