score Card

इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी का फैसला, बुमराह की वापसी से भारत की गेंदबाज़ी में मजबूती

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो चुका है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो चुका है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है. भारत की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, जिन्हें पिछला टेस्ट विश्राम दिया गया था. उनकी वापसी से भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण को काफी मजबूती मिली है, जिसमें अब बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और आकाश दीप भी शामिल हैं. प्रसिद्ध कृष्णा को इस मैच से बाहर किया गया है.

भारतीय टीम में दो स्पिनर्स 

भारतीय टीम ने दो स्पिनर्स को बनाए रखा है, जिनमें वाशिंगटन सुंदर ने पिछले मैच में ऑलराउंडर के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि टॉस के समय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह पिच की स्थिति को लेकर उलझन में थे क्योंकि पिच से घास केवल सुबह ही काटी गई थी. उन्होंने कहा कि मैं सुबह तक समझ नहीं पाया कि क्या करना है. मैं पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करता, क्योंकि पहले सत्र में गेंदबाज़ों के लिए कुछ मदद रहती है. लेकिन हमारी गेंदबाज़ी इकाई आत्मविश्वास से भरी हुई है और सबने पिछली बार योगदान दिया था.

इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने भी पहले सत्र को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि यह पिच आमतौर पर पहले घंटे में गेंदबाज़ों को मदद देती है. श्रृंखला अच्छी तरह लड़ी गई है और हमारी टीम तैयार है. लॉर्ड्स में खेलना सभी को पसंद है और हमें इस पल का आनंद लेना है.

इससे पहले दोनों टेस्ट मैचों में इंग्लैंड ने पहले गेंदबाज़ी चुनी थी लेकिन इस बार उन्होंने बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, ताकि वे पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर सकें. हेडिंग्ले और एजबेस्टन में उन्हें 471 और 587 रन का सामना करना पड़ा था, ऐसे में वे इस बार शुरुआत से ही दबदबा बनाना चाहेंगे.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

इंग्लैंड: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

calender
10 July 2025, 03:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag