score Card

IND vs ENG: पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत को मिली पहले बल्लेबाज़ी

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. उन्होंने पिच के बाद में बेहतर होने की उम्मीद जताई है. वहीं, साई सुदर्शन भारत के 317वें टेस्ट खिलाड़ी बने, उन्हें डेब्यू कैप सौंपी गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शुक्रवार को हेडिंग्ले, लीड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. उन्होंने कहा कि हेडिंग्ले की पिच पारंपरिक रूप से गेंदबाज़ों को शुरुआत में मदद करती है. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल हो जाएगी. इसीलिए उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके गेंदबाज़ शुरुआती हालात का पूरा फ़ायदा उठाएंगे. दूसरी ओर, भारतीय कप्तान शुभमन गिल भी पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करते.

शुभमन गिल कर रहे कप्तानी

शुभमन गिल के लिए यह मैच खास है क्योंकि वह इस टेस्ट सीरीज़ में भारत की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने सीरीज़ की शुरुआत में कहा था कि टेस्ट टीम की कप्तानी करना उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान है. अब जब भारत पहले बल्लेबाज़ी कर रहा है तो गिल के लिए यह ज़रूरी होगा कि वह कप्तानी के दबाव को दरकिनार कर एक बल्लेबाज़ के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें और लाल गेंद से अपने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ें.

टीमों की अंतिम एकादश इस प्रकार है:

इंग्लैंड: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

calender
20 June 2025, 03:23 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag