सचिन- कोहली और द्रविड़ भी नहीं कर सके ऐसा...शुभमन गिल ने 700 रन जड़ अपने नाम की एक और उपलब्धि
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 2025 टेस्ट सीरीज़ में 701* रन बनाकर विदेशी ज़मीन पर 700+ रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बनने का इतिहास रचा. कठिन परिस्थितियों में टीम को संभालते हुए उन्होंने नेतृत्व और धैर्य का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे वे भारतीय क्रिकेट के भविष्य के मजबूत स्तंभ बनकर उभरे हैं.

भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे और मौजूदा कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली. वे विदेशी ज़मीन पर किसी टेस्ट सीरीज़ में 700 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. यह ऐतिहासिक उपलब्धि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 2025 की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दौरान हासिल की.
गिल ने अब उन महान खिलाड़ियों की सूची में जगह बना ली है, जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज़ में 700 या उससे अधिक रन बनाए हैं. इस सूची में सर डॉन ब्रैडमैन, सर गैरी सोबर्स, ग्रेग चैपल, सुनील गावस्कर, डेविड गॉवर, ग्रैहम गूच और ग्रेम स्मिथ जैसे नाम शामिल हैं.
बने तीसरे भारतीय बल्लेबाज़
शुभमन गिल, सुनील गावस्कर और यशस्वी जयसवाल के बाद ऐसे तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने किसी एक टेस्ट सीरीज़ में 700 रन का आंकड़ा पार किया है. यह मील का पत्थर तब हासिल हुआ, जब भारत दूसरी पारी में गहरे संकट से गुजर रहा था.
7⃣0⃣0⃣ runs and counting in the series 🙌
— BCCI (@BCCI) July 27, 2025
Captain Shubman Gill in terrific touch 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/K1qfKTk0SY
एजबेस्टन टेस्ट में 269 रनों की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले गिल पहले ही सात पारियों में 619 रन बना चुके थे. विराट कोहली के 2014 इंग्लैंड दौरे के रिकॉर्ड (692 रन) को तोड़ने के लिए उन्हें केवल 74 रन की ज़रूरत थी. जब भारत दूसरी पारी में 311 रनों से पिछड़ रहा था और शुरुआती ओवर में दो विकेट गंवा बैठा, तब गिल ने मोर्चा संभाला.
इंग्लिश गेंदबाज़ों के खिलाफ संयम
गिल ने केएल राहुल के साथ मिलकर दो पूरे सेशन तक इंग्लैंड की घातक गेंदबाज़ी का डटकर सामना किया. क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे तेज़ गेंदबाज़ों के सामने गिल ने ग़जब की तकनीक और धैर्य दिखाया. स्पिनरों के खिलाफ उनका फुटवर्क शानदार रहा, जिससे वह लगातार रन बनाते रहे. गिल ने लियम डॉसन की गेंद पर चौका लगाकर कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा और बेन स्टोक्स के खिलाफ दो रन लेकर 700 रन का आंकड़ा पार किया. यह पारी लगभग 17 घंटे तक चली और उनके धैर्य और मानसिक मज़बूती का परिचायक बनी.
गिल की ऐतिहासिक सीरीज़
गिल की यह चौथी बड़ी पारी थी. इससे पहले वे 147, 161 और 269 रनों की पारी खेल चुके हैं. हालांकि यह पारी बाकी पारियों से ज़्यादा कठिन मानी जा रही है, क्योंकि हालात चुनौतीपूर्ण थे और टीम दबाव में थी.
700+ रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ (टेस्ट सीरीज़ में)
774 रन – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1971 (विदेश)
732 रन – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79 (घरेलू)
712 रन – यशस्वी जयसवाल बनाम इंग्लैंड, 2024 (घरेलू)
701 रन* – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेश)
नेतृत्व में निखार
25 वर्ष की उम्र में इस तरह का प्रदर्शन शुभमन गिल की मानसिक मज़बूती, तकनीकी समझ और नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है. उन्होंने न सिर्फ़ खुद को एक भरोसेमंद बल्लेबाज़ के रूप में साबित किया है, बल्कि टीम को मुश्किल समय में संभालने वाले लीडर के रूप में भी खुद को स्थापित किया है.


