भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर बारिश का साया, क्या रिजर्व डे का है नियम?
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. अगर बारिश से खेल में बाधा आती है तो इसके लिए रिजर्व डे का प्रावधान है.

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाना है. लेकिन इस अहम मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. हाल ही में इसी मैदान पर भारत-बांग्लादेश का मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था, जबकि भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में भी बारिश ने खेल में बाधा डाली थी.
क्या सेमीफाइनल में है रिजर्व डे का नियम?
मौसम वेबसाइट AccuWeather के अनुसार, नवी मुंबई में गुरुवार को 65 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा और मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश का समय भी दोपहर के आसपास रहेगा. हालांकि, क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत की बात यह है कि आईसीसी ने इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे (31 अक्टूबर) का प्रावधान रखा है.
अगर गुरुवार को बारिश के कारण 20-20 ओवर का न्यूनतम खेल भी संभव नहीं हो पाता, तो मुकाबला अगले दिन यानी शुक्रवार, 31 अक्टूबर को वहीं से शुरू होगा, जहां खेल रुका था. यदि टॉस हो चुका होता है, तो मैच को लाइव माना जाएगा. लेकिन समस्या यह है कि 31 अक्टूबर को भी नवी मुंबई में 90 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में लगातार दूसरे दिन खेल प्रभावित होने के आसार हैं.
अब बड़ा सवाल यह है कि अगर रिजर्व डे पर भी मैच का नतीजा नहीं निकल पाता तो कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी. आईसीसी के नियमों के अनुसार, ऐसे में अंकतालिका में ऊंचे स्थान पर रही टीम को फाइनल में प्रवेश मिलेगा. इस स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में क्वालिफाई करेगी, क्योंकि लीग चरण में उसका प्रदर्शन भारत से बेहतर रहा था.
भारत से अच्छा ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया ने लीग स्टेज में सात में से छह मुकाबले जीते, जबकि एक मैच (श्रीलंका के खिलाफ) बारिश के कारण रद्द हुआ था. वहीं, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने तीन मैच जीते, तीन हारे और एक बिना नतीजे के रहा. इस कारण भारत अंकतालिका में चौथे स्थान पर रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर था.
इसी तरह, 29 अक्टूबर (बुधवार) को गुवाहाटी में होने वाले पहले सेमीफाइनल इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है. यदि वह मुकाबला भी बारिश के कारण नहीं हो पाता, तो इंग्लैंड फाइनल में जाएगा, क्योंकि लीग स्टेज में उसका स्थान दक्षिण अफ्रीका से ऊपर था.


