पिता की बंदूक, गुब्बारे फोड़ने का शौक, पढ़ें ऐश्वर्य प्रताप सिंह के शूटर बनने की कहानी
Paris Olympics 2024: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के छोटे से गांव रतनपुर के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर पेरिस ओलिंपिक 2024 की शूटिंग कॉम्पिटिशन में ओलिंपिक में भारत की तरफ से मेडल के दावेदार हैं 31 जुलाई, बुधवार को वे क्वालिफाइंग राउंड में खेलेंगे. हालांकि एक वक्त ऐसा था, जब वे एकेडमी का ट्रायल पास करने में फेल हो गए थे. आइए जानते हैं ऐश्वर्य की अब तक की जर्नी कैसी रही है.

Paris Olympics 2024: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले गांव रतनपुर के ऐश्वर्य प्रताप सिंह रहने वाले हैं. खरगोन की आबादी की बात की जाए तो आबादी एक हजार है वहां के लोग खेती या मजदूरी करते हैं. इन्हीं लोगों के बीच से 23 साल के ऐश्वर्य प्रताप तोमर ओलिंपिक की तैयारी में जुटे हुए हैं, स्वजन व ग्रामीण गोल्ड मेडल जीत के लिए शिव मंदिरों में प्रार्थना कर रहे हैं.
पिता वीर बहादुर बताते हैं कि इस बार बेटे ने वादा किया है कि वह गोल्ड मेडल जीतेगा. पिछले ओलिंपिक में कुछ अंकों से मेडल से चूक गया था. इसके बाद वह गांव आया था. ऐसे आइए जानते हैं कि ऐश्वर्य की अब तक की जर्नी कैसी रही है.
बंदूकों का शौक ऐसे आया
‘हम राजपूत हैं, हमारे पारिवारिक जीवन में बंदूकों का रोल रहा है. घर में बंदूकें और राइफल रहती हैं. ऐश्वर्य छोटा था, 8-10 साल का रहा होगा, तब मेरे साथ खेत पर जाता था. उसने हमेशा मेरे कंधे पर बंदूक देखी है, ऐसे ही देखते-देखते बचपन से उसे बंदूकों का शौक हो गया. वो खरगोन मेले में, भगोरिया मेले में जाता था तो वहां बंदूक से गुब्बारे फोड़ने की जिद करता था, उसे वहां से हटाना पड़ता था’.
बचपन से बंदूक थी पसंद
ऐश्वर्य के पापा वीरबहादुर सिंह तोमर पिछले 41 साल से रतनपुर गांव में रह रहे हैं. करीब 50 एकड़ जमीन है, उनके पास तीन बंदूकें हैं. ऐश्वर्य छोटे थे, तब पढ़ाई से ज्यादा पिता की बंदूकें उन्हें वो पसंद आने लगी थीं. स्कूल के बाद वक्त मिलता तो बंदूकें साफ करने में पापा की मदद करते थे. वीरबहादुर सिंह तोमर बताते हैं, ‘हम लोग हमेशा बंदूक रखते हैं. मैं फसल की सुरक्षा के लिए हवाई फायर करता था, तब ऐश्वर्य मुझे देखता था. तब उसका भी बंदूक चलाने का मन होता था. वो उम्र में छोटा था, लेकिन शूटिंग उसे पसंद आने लगी’.
बचपन में मेले में गुब्बारे फोड़े
बंदूकों से नाता रखने वाले तोमर परिवार खेती-किसानी करता है. राजपूत समुदाय से ताल्लुक रखते वाले वीर बहादुर के परिवार में राइफल व बंदूक जैसे लाइसेंसी हथियार पारंपरिक रूप से रखे जाते हैं. इसके चलते ऐश्वर्य ने ये हथियार बचपन से ही देख रखे थे. ऐश्वर्य को बचपन से ही निशाना लगाने का शौक था. वह खेतों में पहुंचकर फसल (भुट्टे, आम) का निशाना मारता था. आसपास के मेलों में जब भी जाता था तो उसकी सबसे ज्यादा दिलचस्पी बंदूक से गुब्बारे फोड़ने में रहती थी
ऐश्वर्य को विराट कोहली का खेल पसंद
ऐश्वर्य स्टार शूटर हैं, लेकिन उनके फेवरेट प्लेयर कौन हैं? वीरबहादुर सिंह जवाब देते हैं, ‘ऐश्वर्य को क्रिकेट पसंद है. कभी-कभार क्रिकेट खेलता है. विराट कोहली का फैन है. उसे विराट का क्रिकेट के लिए पैशन अच्छा लगता है. वे फंसे हुए मैच निकाल लेने में माहिर हैं. हालात मुश्किल होने के बाद भी उन्होंने कई बार इंडिया को मैच जिताए हैं, इसलिए वो विराट से बहुत प्रभावित है’. ‘अक्टूबर, 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप में विराट ने अकेले 82 रन बनाकर पाकिस्तान से मैच छीन लिया था. ऐश्वर्य को वो पारी बहुत पसंद आई. तब ऐश्वर्य ने विराट कोहली से बात भी की थी. पिछले ओलिंपिक के दौरान भी मोबाइल पर उनकी बात हुई’.