score Card

19 राज्यों में बारिश का अलर्ट, गुजरात से लेकर कश्मीर तक भारी बारिश, हिमाचल में 1 की मौत

Weather Update: देशभर में मानसून जमकर एक्टिव है. कहीं राहत तो कहीं आफत की बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को 19 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने गुजरात और कश्मीर समेत 20 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा हिमाचल में भूस्खलन से 1 की मौत हो गई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Weather Update: देशभर में बारिश के चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक मानसूनी बारिश हो रही है. मानसूनी बारिश ने पहाड़ी राज्य गुजरात, उत्तराखंड से लेकर महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से यूपी में तबाही मचा दी है. मौसम विभाग ने रविवार को यानी आज के दिन 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी आज कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है.

शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होने के अनुमान हैं. वहीं सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा पुणे में 48 घंटे के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल में भूस्खलन से 1 की मौत

हिमाचल प्रदेश में कालका-शिमला पहाड़ से पत्थर गिरने से वाहन सवार 1 व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. हादसा रविवार देर रात हुआ और भारी भूस्खलन के चलते इस मार्ग पर सोमवार सुबह तक वाहनों की आवाजाही बंद रही. उत्तराखंड से लेकर सुदूर दक्षिण के केरल और गुजरात से लेकर पूर्वोत्तर के मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग ने 2 अगस्त तक 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

गुजरात में भारी बारिश का कहर

गुजरात में सोमवार को आणंद, नवसारी, सबरकांठा और गिर सोमनाथ समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है. सबरकांठा, आणंद और नवसारी जिले में कई जगहों पर एक इंच तक बारिश रिकॉर्ड की गई. इन जिलों में कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया और लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने पहले ही इन जिलों के साथ ही सूरत, भरूच, तापी, दांग, पंचमहल, देवभूमि द्वारका और कच्छ और दीव में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.

कश्मीर में मिली गर्मा से राहत

कश्मीर में रविवार को तापमान श्रीनगर में 36.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, जो 1999 के बाद से जुलाई के महीने में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रहा. वहीं, काजीगुंड में 35.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, जिसने 11 जुलाई, 1988 के 34.5 डिग्री सेल्सियस के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और सोपियां जिलों में बारिश हुई.

कई राज्यों में भारी बारिश का कहर

आईएमडी ने 19 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में 30 जुलाई को बारिश को कोंकण और गोवा में 1 अगस्त तक बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाके और छत्तीसगढ़ में 1 और 2 अगस्त और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 2 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में 2 अगस्त तक, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, में 31 जुलाई से 1 अगस्त तक और हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिम राजस्थान में 31 जुलाई को अलग-अलग जगहों पर मूसलाधार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

calender
30 July 2024, 06:48 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag