बीसीसीआई के आदेश पर अमल, केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को किया रिलीज...बांग्लादेश में हिदुओं पर हमलों के बाद उठा था मुद्दा

आईपीएल 2026 से पहले बीसीसीआई के निर्देश पर केकेआर ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज किया. बांग्लादेश में हिंसा, राजनीतिक दबाव और जनभावनाओं के चलते यह फैसला लिया गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की तैयारियों के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. बीसीसीआई की ओर से मिले निर्देशों के बाद केकेआर ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की कि मुस्तफिजुर को आगामी सीजन से पहले टीम से मुक्त किया जा रहा है. यह फैसला ऐसे समय आया है, जब इस मुद्दे को लेकर काफी राजनीतिक और सामाजिक बहस छिड़ी हुई थी.

क्यों लिया गया यह निर्णय?

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने 3 जनवरी 2026 को स्पष्ट किया कि यह निर्देश हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए दिया गया है. बांग्लादेश में हाल के महीनों में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें हत्याएं भी शामिल हैं. इन घटनाओं के बाद भारत में जनभावनाएं काफी आहत हुईं और आईपीएल में एक बांग्लादेशी खिलाड़ी की भागीदारी को लेकर विरोध तेज हो गया.

केकेआर का आधिकारिक बयान

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने बयान में कहा कि बीसीसीआई और आईपीएल शासी परिषद के निर्देशों का पालन करते हुए यह फैसला लिया गया है. फ्रेंचाइजी ने यह भी साफ किया कि यह निर्णय उचित प्रक्रिया और आपसी परामर्श के बाद किया गया है. केकेआर के अनुसार, आईपीएल नियमों के तहत बीसीसीआई उन्हें एक वैकल्पिक खिलाड़ी उपलब्ध कराएगा, जिसकी जानकारी सही समय पर साझा की जाएगी.

नीलामी में हुआ था कड़ा मुकाबला

गौरतलब है कि मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर ने आईपीएल की मिनी नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था. इस बोली में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी मजबूत टीमें भी शामिल थीं. लंबी और आक्रामक बोली प्रक्रिया के बाद केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर और मुख्य कोच अभिषेक नायर ने उन्हें टीम में शामिल करने में सफलता पाई थी.

क्या है विवाद?

मुस्तफिजुर की खरीद के बाद केकेआर और उसके सह-मालिक शाहरुख खान को सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा. कई लोगों ने इसे राष्ट्रीय भावनाओं के खिलाफ बताया. भाजपा नेता संगीत सोम ने तो यहां तक कह दिया कि बांग्लादेशी खिलाड़ी को साइन करना देशद्रोह जैसा है. इसके बाद बीसीसीआई पर भी दबाव बढ़ा कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करे.

नियम क्या कहते हैं?

आईपीएल के नियमों के अनुसार, नीलामी में चुने गए किसी भी खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी अपने स्तर पर टीम से बाहर नहीं कर सकती. ऐसा निर्णय केवल आईपीएल शासी परिषद, बीसीसीआई या स्वयं खिलाड़ी की सहमति से ही संभव होता है. यही कारण है कि केकेआर बीसीसीआई के निर्देश के बिना कोई कदम नहीं उठा सकती थी.

मुस्तफिजुर रहमान का आईपीएल सफर

मुस्तफिजुर रहमान फिलहाल बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में खेल रहे हैं. आईपीएल में वह अब तक दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के लिए 60 मैच खेल चुके हैं. उनकी विविधता और अनुभव के बावजूद, मौजूदा परिस्थितियों ने उनके आईपीएल 2026 अभियान पर विराम लगा दिया है.

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag