score Card

जल्द गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ी की टीम इंडिया से हो सकती है छुट्टी

समीक्षा मीटिंग में जहां गौतम गंभीर की ज्यादातर मांगों को BCCI मानता दिख रहा है, तो वहीं हेड कोच के पसंदीदा साथी की छुट्टी भी लगभग तय है. बोर्ड सूत्रों ने पहले ही साफ कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद गौतम गंभीर के कार्यकाल की समीक्षा की जाएगी, लेकिन मेगा इवेंट के बाद सहायक कोच अभिषेक नायर की सपोर्ट स्टॉफ से छुट्टी की जा सकती है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में पिछले दिनों 1-3 से हार बाद हाल ही में हुई छह घंटे की समीक्षा बैठक में जहां हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कई बातें BCCI ने मान ली हैं, लेकिन इसके साथ ही उनके पसंदीदा साथी पर भी तलवार लटक गई है. बोर्ड सूत्रों ने पहले ही साफ कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के बाद गौतम गंभीर के कार्यकाल की समीक्षा की जाएगी, लेकिन मेगा इवेंट के बाद सहायक कोच अभिषेक नायर की सपोर्ट स्टॉफ से छुट्टी की जा सकती है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ,"यह स्पष्ट है कि अभिषेक नायर से खिलाड़ियों को मदद नहीं मिल पा रही है. कोटक लंबे समय से बल्लेबाजी कोच हैं और खिलाड़ी उन पर भरोसा करते हैं." और अधिकारी का बयान बताने के लिए काफी है कि फिलहाल अभिषेक नायर का सपोर्ट स्टॉफ से जाना औपचारिकता भर रह गया. ऐसा माना जा रहा है कि वह सिर्फ प्रभावी सीनियर खिलाड़ियों के लिये ही उपलब्ध रहते हैं. जिनकी उनकी नियुक्ति में भूमिका रही है.

गावस्कर की आलोचना ने बनाया दबाव

अभिषेक ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद सभी के निशाने पर थे, लेकिन गावस्कर की आलोचना ने नायर पर जोरदार प्रहार किया. कमेंट्री के दौरान सनी गावस्कर ने कहा था कि जब टीम इंडिया इतना खराब प्रदर्शन कर रही थी, तब सपोर्ट स्टॉफ क्या कर रहा था? ऑस्ट्रेलिया दौरे पर महान पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय सहयोगी स्टाफ की भूमिका पर यह कहकर सवाल उठाया था कि कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ लगातार तकनीकी समस्या आने के लिये उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.

सितांशु कोटक को जिम्मेदारी

सौराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज सितांशु कोटक को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बृहस्पतिवार को भारत का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है. 52 वर्ष के कोटक लंबे समय से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बल्लेबाजी कोच हैं. वह सीनियर और ए टीमों के साथ दौरों पर जा चुके हैं. कोटक ने घरेलू क्रिकेट में 15 शतक समेत 8000 से अधिक रन बनाये हैं . भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगी . सहयोगी स्टाफ में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्न मोर्कल (गेंदबाजी) और नीदरलैंड के रियान टेन डोइशे (फील्डिंग) कोच हैं.

यह खबर सीधे भाषा सिंडीकेट से उठाई गई है. इसे Jbt ने संपादित नहीं किया है.

calender
17 January 2025, 05:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag