score Card

"मैं चयनकर्ता नहीं हूं": गंभीर ने श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर दी सफाई

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए BCCI द्वारा घोषित 18 सदस्यीय टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया है. इस पर गंभीर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं चयनकर्ता नहीं हूं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बुधवार को इंग्लैंड दौरे के लिए श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर किए जाने पर टिप्पणी करने से परहेज़ किया. हालांकि, उन्होंने आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुखों को आमंत्रित करने की बीसीसीआई की पहल की सराहना की.

श्रेयस अय्यर का बेहतरीन प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाई. इसके बावजूद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए घोषित 18 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया. इस दौरे के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है.

अय्यर के चयन को लेकर गंभीर का जवाब

गंभीर से जब अय्यर के चयन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मैं चयनकर्ता नहीं हूं. इसके बाद उन्होंने बातचीत का रुख बीसीसीआई की पहल की ओर मोड़ते हुए कहा कि आईपीएल फाइनल में थल सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुखों को आमंत्रित करना एक शानदार और प्रेरणादायक कदम है.

गंभीर ने कहा कि अक्सर लोग बीसीसीआई की आलोचना करते हैं, लेकिन इस बार जो कदम उठाया गया है, वह बेहद प्रशंसनीय है. हमारे सशस्त्र बलों को बिना शर्त सलाम किया जाना चाहिए और यह पहल उस भावना को दर्शाती है कि देश एकजुट होकर उनका सम्मान करता है. 

बीसीसीआई सचिव ने क्या कहा? 

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि यह निमंत्रण ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को समर्पित है. यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद चलाया गया था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी.

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह को इस फाइनल मुकाबले के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है.

calender
29 May 2025, 05:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag