score Card

'मैं तुझे मार दूंगा', गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Gautam Gambhir death threat: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर को एक ईमेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी में केवल तीन शब्द थे "I kill you". इस घटना के बाद गंभीर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, और जांच शुरू कर दी गई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Gautam Gambhir death threat: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर को एक ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. इस धमकी में सिर्फ तीन शब्द थे "I kill you" (मैं तुझे मार डालूंगा). इसके बाद, गंभीर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है. साइबर सेल अब इस धमकी का स्रोत पता लगाने की कोशिश कर रही है और भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाने में जुटी है.

गौतम गंभीर ने हाल ही में जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए एक ट्वीट किया था. इस हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी. गंभीर ने ट्वीट किया, "मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं. जिम्मेदार लोगों को सजा मिलेगी. भारत जवाब देगा."

गंभीर को मिला धमकी भरा ईमेल

गौतम गंभीर को मिली यह मौत की धमकी उनके निजी ईमेल पर भेजी गई थी. धमकी में साफ तौर पर कहा गया था कि "I kill you", जो अत्यधिक गंभीर और डराने वाली थी. इसके बाद गंभीर ने इस मामले की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को दी और साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू की है. पुलिस का कहना है कि इस धमकी का स्त्रोत पता लगाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

पहलगाम में आतंकवादी हमले पर गंभीर का ट्वीट

गौतम गंभीर ने ट्वीट कर जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. गंभीर ने शोक जताते हुए कहा कि वह मृतकों के परिवारों के साथ हैं और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. "भारत जवाब देगा" यह शब्द गंभीर ने अपने ट्वीट में कहे थे, जो उनके देशभक्ति और साहस को दर्शाते हैं.

टीम इंडिया के हैं हेड कोच

गौतम गंभीर का कार्यकाल टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में अब तक मिला-जुला रहा है. जुलाई 2024 में गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह मुख्य कोच के पद की जिम्मेदारी संभाली थी. गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने कुछ महत्वपूर्ण मुकाबले जीते, लेकिन शुरुआत में उन्हें कुछ मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. श्रीलंका के खिलाफ भारत ने वनडे सीरीज गंवाई और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना किया. इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से हार के बाद टीम ने बॉर्डर-गवस्कर ट्रॉफी भी गंवा दी.

गौतम गंभीर हाल ही में अपनी परिवार के साथ फ्रांस से छुट्टियां बिताकर लौटे हैं. वे अप्रैल में वापस भारत लौटे थे और इस दौरान वे ज्यादातर मीडिया की नजरों से दूर रहे थे. आईपीएल 2025 के दौरान राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच को कुछ समय का अवकाश मिलता है, और गंभीर ने इस दौरान अपनी व्यक्तिगत जिंदगी पर ध्यान केंद्रित किया.

calender
24 April 2025, 09:52 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag