score Card

GT vs KKR: गुजरात टाइटंस ने केकेआर को घर में घुसकर हराया, 39 रन से दर्ज की जीत

कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने घरेलू मैदान पर एक और करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद गेंदबाजी में राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने दमदार प्रदर्शन किया और गुजरात को सीजन की छठी जीत दिला दी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

​गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 39 रनों से हराकर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है. यह मैच ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला गया.

 शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 90 रन बनाए 

गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 198 रन बनाए. टीम के कप्तान शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 90 रन की शानदार पारी खेली. उनके साथ ओपनर साई सुदर्शन ने 36 गेंदों में 52 रन बनाए, जबकि जॉस बटलर ने 23 गेंदों में 41 रन की तेज पारी खेली.

गुजरात के गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन 

जवाब में केकेआर की टीम 159 रन ही बना पाई. गुजरात के गेंदबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन किया, जिसमें मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान और आर. साई किशोर प्रमुख रहे. केकेआर के बल्लेबाजों में गुरबाज ने 1 रन, नरेन ने 17 रन, अय्यर ने 14 रन और रसेल ने 21 रन बनाए.

गुजरात की टीम ने इस सीजन में अब तक 8 में से 6 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. इससे पहले, गुजरात ने मुंबई को 36 रनों से, आरसीबी को 8 विकेट से, हैदराबाद को 7 विकेट से, राजस्थान को 58 रनों से, दिल्ली को 7 विकेट से और अब केकेआर को 39 रनों से हराया है.

हार पर रहाणे ने क्या कहा? 

केकेआर के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने हार के बाद कहा कि 198 रन का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण था, लेकिन अच्छी ओपनिंग की कमी और बल्लेबाजी में विफलता के कारण टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई. उन्होंने पिच को स्लो बताया और मिडिल ओवर्स में बेहतर बल्लेबाजी की आवश्यकता पर जोर दिया. रहाणे ने फील्डिंग में भी खामियों को हार का कारण बताया.​

Topics

calender
21 April 2025, 11:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag