Ahmedabad Plane Crash: क्रिकेटर्स ने जताया दुख, हरभजन-धवन और पठान ब्रदर्स ने दी संवेदनाएं

अहमदाबाद के मेघानीनगर में हुए एअर इंडिया के विमान दुर्घटना पर कई क्रिकेटर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इनमें हरभजन सिंह, शिखर धवन, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट (AI-171) 12 जून को दोपहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस विमान में 242 लोग सवार थे. इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल था. साथ ही पायलट और केबिन क्रू के 12 सदस्य भी थे. अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के तुरंत बाद विमान दुर्घटना का शिकार हुआ और बीजे मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गया.

इस घटना के बाद भारतीय क्रिकेटरों की प्रतिक्रियाएं सामने आईं है. कई प्रमुख क्रिकेटरों ने शोक व्यक्त किया और हादसे में प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की.

शिखर धवन की प्रतिक्रिया

शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दुर्घटना में घायल और प्रभावित सभी लोगों के लिए मेरी प्रार्थनाएं. मेघानी नगर में हुई इस दुर्घटना में जिन लोगों के परिजनों का नुकसान हुआ है, उनके प्रति हम दिल से सांत्वना भेजते हैं. 

इरफान पठान की प्रतिक्रिया

इरफान पठान ने एक्स (Twitter) पर लिखा कि आज अहमदाबाद में हुई एअर इंडिया विमान दुर्घटना से दिल बहुत दुखी है. सभी यात्रियों, क्रू मेंबर्स और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.

यूसुफ पठान की प्रतिक्रिया

पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी सांसद यूसुफ पठान ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एअर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट की घटना के बारे में सुनकर बहुत हैरानी हुई. सभी यात्रियों और क्रू की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं. 

हरभजन सिंह की प्रतिक्रिया

हरभजन सिंह ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि अहमदाबाद में हुई एअर इंडिया विमान दुर्घटना की खबर सुनकर मैं बहुत हैरान और दुखी हूं. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिवारों के लिए मेरी दिल से प्रार्थना है. ये बहुत मुश्किल समय है और शब्द कम पड़ जाते हैं, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि प्रभावित लोग हिम्मत और सहारा पा सकें.

सुरेश रैना की प्रतिक्रिया

सुरेश रैना ने कहा कि अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया के विमान हादसे की खबर सुनकर पूरी तरह स्तब्ध हूं. इस दुखद घड़ी में मेरी प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है. ईश्वर सभी परिवारों को इस दुख को सहने की ताकत दे. 

calender
12 June 2025, 05:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag