ये आउट हैं, ड्रामा करेगा...माइक बंद करना भूल गए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा, वायरल हुई बाबर पर विवादित टिप्पणी
पहले टेस्ट के दौरान रमीज राजा की बाबर आजम पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी माइक ऑन होने के कारण ब्रॉडकास्ट में रिकॉर्ड हो गई और वायरल हो गई. बाबर का प्रदर्शन फिर कमजोर रहा. हालांकि, रिजवान और सलमान आगा की साझेदारी से पाकिस्तान ने पहले दिन मजबूत स्थिति हासिल की.

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. यह विवाद पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन उस वक्त शुरू हुआ जब राजा ने स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पर ऑन-एयर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, और गलती से माइक बंद करना भूल गए. उनकी यह टिप्पणी ब्रॉडकास्ट ऑडियो में रिकॉर्ड हो गई और फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
रमीज की टिप्पणी बनी विवाद का कारण
यह घटना लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मैच के 49वें ओवर की पहली गेंद पर हुई, जब बाबर आजम 1 रन बनाकर खेल रहे थे. दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर सेनुरान मुथुसामी की गेंद पर बाबर स्लिप में कैच आउट दिए गए. बाबर ने तुरंत निर्णय की समीक्षा के लिए डीआरएस ले लिया.
कमेंट्री पैनल का हिस्सा रहे रमीज राजा ने इस दौरान कहा, "ये आउट हैं, ड्रामा करेगा." हालांकि यह बात मुख्य कमेंट्री फीड का हिस्सा नहीं थी, लेकिन ब्रॉडकास्ट ऑडियो में कैद हो गई और दर्शकों तक पहुंच गई. रमीज शायद यह भूल गए थे कि माइक ऑन है. बाद में रीप्ले में स्पष्ट हुआ कि गेंद ने बल्ले का किनारा नहीं लिया था, और बाबर को नॉट आउट करार दिया गया.
Ramiz raja trolling Babar Azam "ye out hoga to drama karega" 😭😂😂 #PAKvSA #BabarAzam pic.twitter.com/Lde4bp0xX3
— Qudart_Ka_Nizaam__𓃵__93000 (@43_49_53_all0ut) October 12, 2025
बाबर एक बार फिर फेल
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और अच्छी शुरुआत की. ओपनर इमाम-उल-हक और कप्तान शान मसूद ने पहले विकेट के लिए 161 रन की ठोस साझेदारी की. हालांकि, दोनों अपने-अपने शतक से चूक गए. इमाम ने 93 और मसूद ने 76 रन बनाए.
इनकी आउट होने के बाद पाकिस्तानी मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया. स्कोर जल्द ही 163/1 से 199/5 हो गया. बाबर आजम, जिनसे बड़ी उम्मीदें थीं, मैदान में उतरे लेकिन संघर्ष करते नजर आए. डीआरएस विवाद से बचने के बाद भी वह लय में नहीं दिखे और 48 गेंदों पर 23 रन बनाकर साइमन हार्मर की गेंद पर आउट हो गए.
रिजवान और आगा ने संभाली पारी
हालांकि, मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने पाकिस्तानी पारी को गिरने से बचाया. दोनों बल्लेबाजों ने पहले दिन के अंत तक 114 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया. दिन का अंत पाकिस्तान ने 313/5 पर किया. रिजवान 62 और सलमान आगा 52 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के तीन स्पिनर्स का आत्मविश्वास से सामना किया.
सोशल मीडिया पर आलोचना
रमीज राजा की टिप्पणी के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. क्रिकेट फैंस का कहना है कि एक वरिष्ठ कमेंटेटर को इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना भाषा से बचना चाहिए, खासकर जब बात राष्ट्रीय टीम के कप्तान की हो.


