score Card

Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप फाइनल में भारत की एंट्री, चीन को 7-0 से हराकर रचा इतिहास

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चीन को 7-0 से हराकर एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई. शिलानंद लाकड़ा, दिलप्रीत सिंह, मनदीप सिंह और अन्य खिलाड़ियों ने गोल किए. भारत ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और 3-0 की बढ़त लेकर मैच को नियंत्रित किया. अब रविवार को कोरिया से फाइनल मुकाबला होगा. भारत की टीम अभी तक अपराजित है और घरेलू दर्शकों का समर्थन मिलेगा.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Indian Hockey Team : शनिवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली. हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम ने चीन को 7-0 से हराकर सुपर-4 चरण के अंतिम मैच में शानदार प्रदर्शन किया. इस जीत के साथ भारत ने फाइनल में पहुंचने का अपना सपना पूरा किया. भारत को इस मैच में ड्रॉ या जीत की जरूरत थी, और टीम ने जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई.

मैच में भारत का दबदबा, लाकड़ा ने किया पहला गोल 

मैच की शुरुआत भारत ने बड़े ही दमदार तरीके से की. पहले ही क्वार्टर में शिलानंद लाकड़ा ने पहला गोल किया और भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली. इसके बाद दिलप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया. दूसरे क्वार्टर में मनदीप सिंह ने तीसरा गोल किया, जिससे भारत ने 3-0 की बढ़त बना ली.

तीसरे क्वार्टर में भारत ने किए दो गोल 
हाफ टाइम तक भारत ने 3-0 की बढ़त बनाए रखी. तीसरे क्वार्टर में भारत ने दो गोल और किए. राजकुमार पाल ने 37वें मिनट में और सुखजीत सिंह ने 39वें मिनट में गोल किया. चौथे क्वार्टर की शुरुआत में अभिषेक ने गोल दागा और भारत की बढ़त 6-0 कर दी. अंतिम गोल 50वें मिनट में हुआ, जिससे भारत ने मैच 7-0 से जीत लिया.

कोरिया की जीत और फाइनल का मैच
भारत की जीत के साथ कोरिया को भी फायदा हुआ. कोरिया ने मलेशिया को 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. रविवार को भारत और कोरिया के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम होगा, क्योंकि वे अपनी घरेलू दर्शकों के सामने खेलेंगे.

सुपर-4 चरण में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन
सुपर-4 चरण में भारत ने शानदार खेल दिखाया. पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया से ड्रॉ के बाद, भारत ने मलेशिया को 4-1 से हराया. चीन के खिलाफ भारत ने 7-0 की बड़ी जीत हासिल की. इस तरह भारत ने सुपर-4 में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया.

भारत की टीम में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन
भारत की टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, और राजिंदर सिंह ने मिडफील्ड में अपनी पकड़ मजबूत बनाई. मलेशिया के खिलाफ भारतीय फॉरवर्ड पंक्ति का तालमेल शानदार था, और हार्दिक सिंह ने तेज ड्रिबलिंग के साथ कई मौके बनाए.

भारत और कोरिया के बीच फाइनल मुकाबला
भारत और कोरिया के बीच फाइनल मुकाबला रविवार को होगा. भारत की टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अपराजित है, और कोरिया के खिलाफ उन्हें सतर्क रहना होगा, क्योंकि कोरिया ने अब तक मिला-जुला प्रदर्शन किया है.

भारत और कोरिया के बीच खिताबी मुकाबला
भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में तीन मैचों में सात अंक प्राप्त किए हैं, और वह टॉप पर है. कोरिया 4 अंक लेकर फाइनल में पहुंच गया. सुपर-4 चरण में शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, और अब भारत और कोरिया के बीच खिताबी मुकाबला होगा.

भारत के घरेलू दर्शकों के बीच खेलना
भारत को इस टूर्नामेंट में घरेलू दर्शकों का समर्थन मिलेगा, जो टीम के लिए एक बड़ा फायदा होगा. 5,000 से अधिक दर्शक भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे, और भारतीय टीम फाइनल में जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएगी. अंतिम मुकाबला रविवार को भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे होगा.

calender
06 September 2025, 09:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag