score Card

MA पास युवा मजदूरी करने को मजबूर... प्रशांत किशोर का लालू पर तंज,बोले- 9वीं फेल बेटे को CM बनाना चाहते हैं

प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर तीखे हमले किए. उन्होंने नीतीश कुमार को नवंबर के बाद सत्ता से बाहर होने की भविष्यवाणी की और तेजस्वी यादव की आलोचना की. उन्होंने बिहारवासियों से जातिवाद और परिवारवाद के खिलाफ वोट देने की अपील की. साथ ही, उन्होंने 2000 रुपये मासिक पेंशन, मुफ्त शिक्षा और नौकरी देने की घोषणाएं की.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Prashant Kishore on Nitish Kumar : जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार चुनाव को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसा और भविष्य में उनकी स्थिति को लेकर कुछ गंभीर आरोप लगाए. प्रशांत किशोर ने कहा, "नवंबर के बाद नीतीश कुमार का जाना तय है". इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला चैलेंज देते हुए कहा, "अब आपको जिसको उम्मीदवार बनाना है बना लीजिए, आपके सभी उम्मीदवारों का इस बार हारना तय है."

तेजस्वी यादव पर हमला

प्रशांत किशोर ने राजद नेता तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि "तेजस्वी के माता-पिता ने 15 सालों तक बिहार को गर्त में डाला. और जब तेजस्वी 3 साल के लिए डिप्टी सीएम बने तो उन्होंने भी लूट का राज चलाया."

दिलीप जायसवाल पर तंज
जब बिहार भाजपा के नेता दिलीप जायसवाल ने प्रशांत किशोर की तारीफ की, तो उन्होंने कहा, "चाहे दिलीप जायसवाल जितनी तारीफ कर लें, लेकिन हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे. अगर जन सुराज की सरकार बनी तो बिहार के 100 सबसे भ्रष्ट नेता और अफसर जेल में होंगे."

लालू यादव पर तंज
प्रशांत किशोर ने राजद प्रमुख लालू यादव पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि "लालू यादव अपने 9वीं फेल बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि बिहार के मैट्रिक और एमए पास युवा गुजरात और महाराष्ट्र में मजदूरी करने के लिए मजबूर हैं."

वोट की अपील
प्रशांत किशोर ने बिहारवासियों से अपील की कि "वे नेताओं के चेहरे और भाषणों के बजाय, अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस बार वोट करें." उन्होंने जात-पात और परिवारवाद की राजनीति को समाप्त करने की बात भी की.

प्रशांत किशोर की योजनाएं
प्रशांत किशोर ने दिसंबर 2025 से कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की, जिसमें हर बुजुर्ग को 2000 रुपये मासिक पेंशन और 15 साल से कम उम्र के बच्चों को प्राइवेट स्कूल में मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया. इसके अलावा, उन्होंने 50 लाख युवाओं को बिहार में ही 10-12 हजार रुपये की नौकरी देने की योजना भी बनाई है.

प्रशांत किशोर ने बिहार में बदलाव की अपील की है और राज्य में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर कड़ी टिप्पणियां की हैं. उन्होंने जनता से अपील की है कि वे इस बार के चुनाव में सही दिशा में वोट डालें, ताकि बिहार का भविष्य बेहतर हो सके.

calender
06 September 2025, 09:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag