score Card

ट्रेन में हैंडसम TTE पर आया लड़की का दिल...चुपके से बनाया Video, बोली- हाय, अब तो मैं हर दिन यात्रा करूंगी

एक लड़की ने ट्रेन में यात्रा करते हुए TTE का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जो वायरल हो गया. वीडियो में लड़की कहती है कि अब वह हर दिन ट्रेन से यात्रा करेगी. वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचाई, जिसमें 92 हजार से अधिक लाइक्स और कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. वीडियो में शताब्दी एक्सप्रेस दिखाई दे रही है, लेकिन यात्रा के रास्ते की पुष्टि नहीं हो पाई है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Train Viral Video : ट्रेन की यात्रा के दौरान अक्सर अनजाने लोग मिल जाते हैं, जिनसे कभी दोस्ती हो जाती है, तो कभी बस छोटी-सी मुलाकात होती है. हाल ही में एक लड़की ने ट्रेन में सफर करते हुए टिकट चेक करने वाले टीटीई के साथ एक वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आइए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से...

अब तो मैं हर दिन ट्रेन से यात्रा करूंगी

लड़की ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपने हैंडल Foodwithepshi पर पोस्ट किया, जिसमें वह कहती है, "हाय, अब तो मैं हर दिन ट्रेन से यात्रा करूंगी." इस वीडियो में वह टीटीई के साथ कुछ पलों का आनंद लेती नजर आ रही है. वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया और इस पर 92 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. हालांकि, इस पोस्ट पर लड़की के पास सिर्फ 808 फॉलोअर्स हैं, फिर भी वीडियो की लोकप्रियता ने सबको हैरान कर दिया.

लड़की और TTE के बीच हल्की सी दोस्ती...
वीडियो में जो ट्रेन दिखाई देती है, वह शताब्दी एक्सप्रेस प्रतीत हो रही है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लड़की कहां से कहां की यात्रा कर रही थी. इस वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि लड़की और टीटीई के बीच हल्की सी दोस्ती का माहौल है.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया और टिप्पणी
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने टिप्पणी की, "अगर मैं गलत नहीं हूं तो यह टीटीई हरियाणा से है. सोनीपत में यह ट्रेन में चढ़ा था. इसके बाद वह चंडीगढ़ में यह मेरी कोच में भी आया था." वहीं, कुछ अन्य यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार और व्यंग्यात्मक टिप्पणियां की हैं. एक यूजर ने लिखा, "बहन सरकारी नौकर है वह. बहुत सुंदर पत्नी उसे मिलेगी. तुम ख्वाब नहीं देखो." दूसरे ने कहा, "दूसरों के भाई, बेटे, बॉयफ्रेंड पर नजर डालती हो. शर्म नहीं आती है? वैसे किस रूट की ट्रेन है?" एक यूजर ने तो व्यंग्य करते हुए लिखा, "टिकट खिड़की से फेंक दो. फिर वह तुम्हें लेकर स्टेशन जाएगा."

कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर चर्चा
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक हलचल मचाई है. वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं और चर्चा का विषय बन गया है. कुछ लोग इसे मजाकिया रूप में ले रहे हैं, जबकि कुछ इसे आपत्ति जनक भी मान रहे हैं. ट्रेन की यात्रा के दौरान ऐसे अनजाने लोग मिल जाते हैं, जिनके साथ कुछ समय बिताने से कभी दोस्ती भी हो सकती है. लेकिन इस वीडियो की वजह से यह साबित हुआ कि सोशल मीडिया पर कभी-कभी एक साधारण सी बात भी चर्चा का विषय बन सकती है, जो वायरल होकर लोगों के बीच फैल जाती है.

calender
06 September 2025, 08:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag