score Card

शिक्षक महाकुंभ में मुख्यमंत्री ने शिक्षकों का किया सम्मान, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सीएम रेखा गुप्ता रहीं मौजूद

दिल्ली राज्य शिक्षक सम्मान समारोह बड़े गौरव और सम्मान के साथ त्यागराज स्टेडियम में संपन्न हुआ. सम्मानित पुरस्कृतों में से अनु गुप्ता को मेंटर टीचर्स की विशेष श्रेणी में श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया. उन्हें यह सम्मान माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, माननीय दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता दिया गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली राज्य शिक्षक सम्मान समारोह बड़े गौरव और सम्मान के साथ त्यागराज स्टेडियम में संपन्न हुआ. सम्मानित पुरस्कृतों में से अनु गुप्ता को मेंटर टीचर्स की विशेष श्रेणी में श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया. उल्लेखनीय है कि वे इस श्रेणी में सम्मानित होने वाली एकमात्र अध्यापिका रहीं. यह समारोह दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित किया गया था.

उन्हें यह सम्मान माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, माननीय दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, माननीय शिक्षा मंत्री, तथा आदरणीय शिक्षा निदेशक वेदिता रेड्डी द्वारा प्रदान किया गया. यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें उनके नवोन्मेषी शिक्षण दृष्टिकोण तथा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया.

भारत का सपना साकार करने की चाबी शिक्षकों के हाथ में

आपको बता दें कि ये कार्यक्रम शिक्षा निदेशालय द्वारा हर साल शिक्षक दिवस पर अयोजित किया जाता है. दिल्ली के प्रयागराज स्टेडियम में शिक्षक दिवस पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार करने की चाबी शिक्षकों के हाथ में है इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण को श्रद्धांजलि दी.

सरकारी स्कूल ही देश का भविष्य

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि देश के कई बड़े नेता सरकारी स्कूल में पढ़कर आगे बढ़े हैं ऐसे में देश के सरकारी स्कूल ही देश के भविष्य बन रहे हैं कार्यक्रम में दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद भी मौजुद थे शिक्षक दिवस महाकुंभ 5 सितंबर 2025 के दौरान 118 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मनित किया गया.

calender
06 September 2025, 07:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag