SEO मीटिंग के बाद नरम पड़े ट्रंप के तेवर, भारत और PM मोदी को लेकर कही ये बात...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रति अपना रुख बदलते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते विशेष हैं. पहले उन्होंने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, लेकिन SEO मीटिंग के बाद उन्होंने पीएम मोदी को महान प्रधानमंत्री बताया. भारत ने कूटनीतिक प्रयासों और चीन के साथ संबंध सुधारने की दिशा में कदम बढ़ाए, जिसका असर ट्रंप पर पड़ा.

Trump on India :अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के प्रति रुख में अचानक बदलाव देखा गया है. पहले जहां वह भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर चुके थे, वहीं अब वे इसे लेकर कोई चिंता जताने से इनकार किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक महान नेता बताया.
भारत पर टैरिफ लगाने की शुरुआत
चीन और भारत के संबंधों में पिछले कुछ समय से तनाव रहा था. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की, जो बाद में बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक कर दिया. ट्रंप ने यह कदम रूस से तेल खरीदने को लेकर उठाया था. भारत ने इस निर्णय को लेकर कूटनीतिक प्रयास किए, लेकिन ट्रंप के सुर बदलने की कोई संभावना नहीं दिखी.
PM मोदी का अन्य देशों के साथ कूटनीतिक प्रयास
भारत ने अमेरिका के साथ बातचीत को जारी रखते हुए, कूटनीतिक रास्ते अपनाए. बावजूद इसके, ट्रंप के रुख में कोई नरमी नहीं आई. इसके बाद पीएम मोदी ने चीन के साथ संबंधों को सुधारने की दिशा में कदम बढ़ाया. एससीओ (शंघाई सहयोग संगठन) सम्मेलन में भाग लेकर उन्होंने रूस और चीन के साथ संबंधों को मजबूत किया. यह संदेश स्पष्ट था कि भारत अमेरिकी दबाव के सामने नहीं झुकेगा.
भारत को चीन और रूस के हाथों खोने का खतरा
भारत के इस कदम से ट्रंप की स्थिति में हलचल आनी शुरू हुई. एक तरफ भारत, अमेरिका के दबाव में नहीं आ रहा था और दूसरी तरफ ट्रंप के खुद के देश में कई समस्याएं थी. उन्होंने कहा था कि भारत को चीन और रूस के हाथों खोने का खतरा है. हालांकि, इस बयान के बाद ट्रंप ने अपने रुख को हल्का किया और भारत के साथ विशेष रिश्तों की बात की.
ट्रंप ने PM मोदी को बताया महान नेता
शनिवार को ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते विशेष हैं. उन्होंने पीएम मोदी को एक महान प्रधानमंत्री भी बताया और कहा कि वह हमेशा मोदी के मित्र रहेंगे. इससे यह साफ है कि भारत के कूटनीतिक प्रयासों ने ट्रंप को प्रभावित किया है और उनका रुख अब ज्यादा सकारात्मक हो गया है. इस तरह, ट्रंप के सुर में यह बदलाव भारत के कूटनीतिक दबाव और पीएम मोदी की दृढ़ता का परिणाम हो सकता है. भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते अब एक नए मोड़ पर हैं, जहां दोनों देशों के बीच आपसी सम्मान और सहयोग की बात की जा रही है.


