पाकिस्तान का हमदर्द बनकर सामने आया अमेरिका, आधी रात को भेजी मदद...नूर खान एयरबेस पर स्पॉट हुए विमान
अमेरिका ने पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ प्रभावितों के लिए छह सैन्य विमानों से तंबू, जल शोधन पंप, जनरेटर और अन्य जरूरी राहत सामग्री भेजी. नूर खान एयर बेस रावलपिंडी पर पाक सेना ने सामग्री रिसीव की. अमेरिकी चार्ज डी’अफेयर्स नेटली बेकर ने संवेदना व्यक्त की. राहत कार्य प्रभावितों की मदद, राहत शिविरों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करेंगे.

Pakistan floods: पाकिस्तान में आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अमेरिका ने राहत सामग्री के छह विमानों के जरिए समर्थन भेजा है. इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि पाकिस्तान सेना के अनुरोध पर अमेरिकी सैन्य विमानों में तंबू, जल शोधन पंप, जनरेटर और अन्य जरूरी उपकरण लेकर नूर खान एयर बेस रावलपिंडी पर उतरे. अमेरिकी चार्ज डी’अफेयर्स नेटली बेकर और पाकिस्तानी अधिकारियों ने राहत सामग्री का स्वागत किया.
बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र
भारी मॉनसून के कारण पंजाब प्रांत बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लाखों लोग बाढ़ के कारण विस्थापित हुए हैं, उनके घर और फसलें जलमग्न हो गई हैं. सिंध सरकार के अनुमान के अनुसार, बाढ़ का पानी पंजाब से सिंध में प्रवेश कर 16 लाख से अधिक लोगों को प्रभावित कर सकता है. उच्च जलस्तर आने की स्थिति में आर्थिक और सामाजिक दबाव और बढ़ सकता है.
अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का दौरा
राहत सामग्री पहुँचाने के अलावा, अमेरिकी प्रतिनिधि नेटली बेकर और अमेरिकी सेंट्रल कमांड के आपदा प्रतिक्रिया समूह ने नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (NEOC) का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) के आपदा प्रबंधन मॉडल की सराहना की और इसे क्षेत्र के लिए उदाहरण बताया. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने तकनीकी और कल्याण संगठनों के माध्यम से पाकिस्तान को निरंतर सहायता का भरोसा भी दिया.
अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता
पाकिस्तान सरकार बाढ़ पीड़ितों को राहत दे रही है, लेकिन अधिकारियों ने जोर दिया कि राष्ट्रीय प्रयास पर्याप्त नहीं हैं और अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरूरत है. संयुक्त राष्ट्र और यूनाइटेड किंगडम के बाद अब अमेरिका ने भी बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए कार्रवाई की. नूर खान एयर बेस पर राहत सामग्री सौंपते समय, नेटली बेकर ने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि अमेरिका इस मानवीय संकट में पाकिस्तान के साथ खड़ा है.
नूर खान एयर बेस के बारे में
नूर खान एयर बेस रावलपिंडी में स्थित एक प्रमुख सैन्य अड्डा है. मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने इस बेस पर हवाई हमले किए थे, जिसमें रनवे, हैंगर और ऑपरेशन कॉम्प्लेक्स को नुकसान पहुँचा था. अब हालांकि प्रतीत होता है कि पाकिस्तान ने बेस की मरम्मत कर ली है, लेकिन यह क्षेत्र अब भी रणनीतिक महत्व रखता है.
राहत कार्यों का महत्व
अमेरिकी राहत प्रयास पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों के लिए एक अहम समर्थन साबित होंगे. तंबू और जनरेटर जैसी आवश्यक सामग्री राहत शिविरों और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जीवन रक्षा और राहत वितरण को आसान बनाएंगी. साथ ही अमेरिकी मदद ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की एकजुटता और मानवीय सहयोग का संदेश भी स्पष्ट किया है.


