score Card

फ्री में कैसे देख सकेंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच? जानिए फुल डिटेल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन बुधवार से शुरू हो रहा है. भारत, जो ग्रुप ए में है, अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेज़बान है, लेकिन भारत अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगा. भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मैचों को आप जियो हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन बुधवार से शुरू हो रहा है. भारत, जो ग्रुप ए में है, अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेज़बान है, लेकिन भारत अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगा. आठ साल बाद हो रहे इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं और यह वनडे फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा.

भारत के मैच और लाइव स्ट्रीमिंग

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मैचों को आप जियो हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं. इस टूर्नामेंट को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 16 फीड्स में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिसमें 9 भाषाओं में कमेंट्री उपलब्ध होगी. हिंदी, इंग्लिश, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़. इसके अलावा, भारत में मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 चैनलों पर होगा. सभी मैच दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे और टॉस दो बजे होगा.

भारत का चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल

1. 20 फरवरी, गुरुवार: भारत बनाम बांग्लादेश - 2:30 बजे

2. 23 फरवरी, रविवार: भारत बनाम पाकिस्तान - 2:30 बजे

3. 2 मार्च, रविवार: भारत बनाम न्यूजीलैंड - 2:30 बजे

4. 4 मार्च, मंगलवार: सेमीफाइनल 1 (यदि भारत ने क्वालीफाई किया) - 2:30 बजे

5. 9 मार्च, रविवार: फाइनल (यदि भारत ने क्वालीफाई किया) - 2:30 बजे

भारत का स्क्वाड

भारत की टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी शामिल हैं.

calender
19 February 2025, 07:19 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag