T20 WC 2024 के लिए इन 7 वेन्यू पर लगी ICC की मुहर, ये दो देश करेंगे टूर्नामेंट की मेजबानी

T20 WC 2024: टी20 विश्व कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा. ICC ने टूर्नामेंट के लिए कैरेबिया के 10 वेन्यू पर मुहर लगा दी है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Caribbean Venues For ICC T20 World Cup 2024: साल 2024 में आयोजित होने वाला टी20 विश्व कप जून के महीने में खेला जाएगा. टूर्नामेंट 4 से 30 जून के बीच आयोजित किया जाएगा. टी20 विश्व कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा.

ICC ने टूर्नामेंट के लिए कैरेबिया के 7 वेन्यू पर मुहर लगा दी है. इन 7 वेन्यू में- एंटीगुआ, बारबुडा, डोमिनिका, गुयाना, सेंट लुसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस एवं त्रिनिदाद और टोबैगो शामिल है.

इससे पहले टी20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला गया था, जिसका खिताब इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम किया था.

बता दें कि वेस्टइंडीज के 7 वेन्यू के अलावा अमेरिका के 3 शहर भी शामिल हैं, जिसमें- डलास, फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क को रखा गया है. टी20 विश्व कप कुल 10 वेन्यू पर खेला जाएगा, इसमें कुल 20 टीमें 55 मुकाबले खेलेंगी.

वहीं वेस्टइंडीज के 7 वेन्यू को लेकर ICC के सीईओ और महाप्रबंधक ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि, "हमें उन 7 कैरेबियाई वेन्यू का ऐलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है. जो ICC टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी करेंगे, जहां 20 टीमें ट्रॉफी के लिए लडेंगी. ये सभी खिलाड़ियों और फैंस के बीच मशहूर वेन्यू हैं."

उन्होंने आगे कहा कि, "यह वेस्टइंडीज द्वारा आयोजित तीसरा ICC सीनियर मेन्स इवेंट होगा और एक बार फिर क्रिकेट फैंस को कैरेबिया में अनोखा क्रिकेट देखने का अनुभव देंगे. मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज और सात मेजबान सरकारों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं."

वहीं वेस्टइंडीज क्रिकेट के CEO जॉनी ग्रेव ने कहा कि, "यह एक रोमांचक पल है क्योंकि हम इतिहास के सबसे बड़े आईसीसी टी20 विश्व कप की मेजबानी के लिए वेन्यू की घोषणा कर रहे हैं, जहां अगले साल जून में 20 टीमों के साथ 55 मुकाबले खेले जाएंगे. हमें भरोसा है कि हम एक साथ मिलकर एक वर्ल्ड क्लास टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे जिसमें हमारी संस्कृति के साथ इस क्षेत्र का सबसे बेहतर प्रदर्शन होगा."

calender
23 September 2023, 06:58 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो