score Card

ICC ने ठुकराई पाकिस्तान की मांग, 'नो हैंडशेक' विवाद में मैच रेफरी हटाने से किया इनकार

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद उठे ‘नो हैंडशेक’ विवाद में ICC ने पाकिस्तान की रेफरी बदलने की मांग ठुकरा दी और आरोपों को निराधार बताया.

India vs Pakistan match: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद ‘नो हैंडशेक’ विवाद ने क्रिकेट जगत में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी. हालांकि, ICC ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया और अपने फैसले की जानकारी PCB को भी दे दी है.

दरअसल, 14 सितंबर (रविवार) को खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान छोड़ते समय पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज किया था. इस पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताते हुए आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं, PCB का आरोप था कि टॉस के समय एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से कहा था कि वे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ ना मिलाएं.

ICC ने दी सफाई, खारिज किए पाकिस्तान के आरोप

रिपोर्ट के अनुसार, ICC ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि पाइक्रॉफ्ट भारतीय टीम की ओर से नहीं बल्कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के निर्देशों पर काम कर रहे थे. ACC अधिकारियों ने ही टॉस के दौरान ‘नो हैंडशेक’ की स्थिति स्पष्ट की थी. इस तरह पाकिस्तान का यह आरोप निराधार साबित हुआ कि पाइक्रॉफ्ट ने भारत के पक्ष में काम किया.

PCB ने दर्ज की शिकायत, अधिकारी को हटाया

भारतीय खिलाड़ियों के ‘नो हैंडशेक’ रवैये से नाराज PCB ने ना केवल आधिकारिक शिकायत दर्ज की बल्कि अपने ही अधिकारी उस्मान वहला (Director of International Cricket Operations) को पद से हटा दिया. PCB का मानना है कि उस्मान वहला समय पर इस मामले को नहीं संभाल पाए और विवाद बढ़ गया.

पाकिस्तान का धमकी भरा रुख

रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB ने ICC से चेतावनी भरे अंदाज में कहा था कि अगर रेफरी को नहीं बदला गया तो पाकिस्तान टीम UAE के खिलाफ अगला मैच खेलने से इंकार कर सकती है. अब जबकि ICC ने उनकी मांग ठुकरा दी है, देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान सलमान अली आगा और उनकी टीम अगला कदम क्या उठाती है.

बता दें कि एंडी पायक्रॉफ्ट 2009 से ICC एलीट पैनल ऑफ मैच रिफरी का हिस्सा हैं. वे इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का अगला मुकाबला देखेंगे. ICC के वर्तमान एलीट पैनल में भारत के जवलगल श्रीनाथ, न्यूजीलैंड के जेफ क्रो और श्रीलंका के रंजन मदुगले भी शामिल हैं.

calender
16 September 2025, 12:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag