Ind vs Aus 5th Test: एक बार फिर खराब शॉट खेलकर पंत ने गंवाया विकेट, नीतीश रेड्डी भी गए...अब क्या करेगी टीम इंडिया?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम और पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं.

स्पोर्ट्स न्यूज. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है. जसप्रीत की कप्तानी में खेलने उतरी टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. भारत का स्कोर 120 रन है और टीम इंडिया के 6 विकेट गिर चुके हैं. टी ब्रेक के बाद ऋषभ पंत 40 रन बनाकर आउट हुए. पंत ने एक बार फिर खराब शॉट खेला. पंत के आउट होते ही नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी करने आए और बाहर निकलती गेंद पर बल्ला अड़ाकर चलते बने. जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं. आपको बता दें कि भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में नहीं खेलने का फैसला किया है.
ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे
पर्थ में भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से मैच जीता. फिर एडिलेड टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता. इसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा. मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से धांसू जीत दर्ज की. इस तरह वो सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल (4) के रूप में लगा, जो मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्क्वायर लेग पर सैम कोंस्टास को कैच थमा बैठे.
कोहली के साथ डटकर खेले शुभमन गिल
फिर दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल (10) भी स्कॉट बोलैंड की गेंद को तीसरी स्लिप में खेल गए. इसके बाद शुभमन गिल (20) विकेट पर कोहली के साथ डटकर खेले, लेकिन वो लंच से पहले नाथन लायन की गेंद को आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में स्लिप पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. इस शॉट की लंच से ठीक पहले बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी. लंच के बाद विराट कोहली भी एक बार फिर से पुराने ढर्रे पर ऑफ स्टम्प की गेंद को जबरिया खेलने के चक्कर में आउट हुए. कोहली (17) रन बनाकर ब्यू वेबस्टर के हाथों स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए. कोहली इस सीरीज में कई बार ऑफ साइड की गेंद को जबरिया खेलने के चक्कर में पहले भी आउट हुए हैं.
रोहित-आकाश दीप बाहर, कृष्णा-गिल की एंट्री
रोहित शर्मा ने इस मैच से खुद को बाहर रखने का फैसला किया. रोहित की जगह शुभमन गिल को चांस मिला है. इसके अलावा तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ में दर्द के कारण इस मैच से बाहर रहे. आकाश के स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है, जो अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे हैं. आकाश ने ब्रिस्बेन और मेलबर्न में अब तक दो टेस्ट में पांच विकेट लिए. वह थोड़ा बदकिस्मत रहे कि अधिक विकेट नहीं ले पाए, क्योंकि दो मैचों के दौरान उसकी गेंदबाजी से कई कैच छूट गए.


