IND vs AUS: विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुसीबत, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं कप्तान कमिंस

IND vs AUS: कंगारू कप्तान पैट कमिंस कलाई की चोट से नहीं उबर पाए हैं. इस कारण से भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में पैट कमिंस का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है.

Dheeraj Dwivedi

IND vs AUS, Pat Cummins Injury: विश्व कप 2023 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 22 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबला रविवार 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार 27 सितंबर को खेला जाएगा.

बहरहाल कंगारू टीम के लिए बुरी खबर है, कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस चोट से जूझ रहे हैं. ऐसे में माना ये जा रहा है कि पैट कमिंस भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज में उपलब्ध नहीं होंगे.

चोट से परेशान हैं पैट कमिंस -

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंगारू कप्तान पैट कमिंस कलाई की चोट से नहीं उबर पाए हैं. इस कारण से भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में पैट कमिंस का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. दरअसल अगर पैट कमिंस भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में नहीं खेल पाते हैं तो यह कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका होगा. वहीं भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के बाद विश्व कप खेला जाएगा. विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी.

पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने रिटेन की एशेज सीरीज -

गौरतलब हो कि पिछले दिनों कंगारू कप्तान पैट कमिंस इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में मैदान पर नजर आए थे. पैट कमिंस के नेतृत्व में कंगारू टीम ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीते, लेकिन उसके बाद इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज की. जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. लेकिन पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी. इस तरह एशेज सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई, लेकिन कंगारू टीम एशेज रिटेन करने में सफल रही.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag