IND vs AUS: इंदौर वनडे में शर्मसार हुई कंगारू टीम, भारतीय टीम ने पहली पारी में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

IND vs AUS 2nd ODI Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाज़ी करने आई भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली और निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बोर्ड पर जड़ दिए. इस टोटल के साथ ही इंदौर के होल्कर स्टेडियम में कई सारे रिकॉर्ड्स बन गए. 

भारतीय टीम की एक पारी में लगे कुल 18 छक्के -

बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से पहली पारी में कुल 18 छक्के लगे. भारतीय टीम की तरफ से वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा 19 छक्के लगाए गए हैं. भारतीय टीम वनडे में 3,000 छक्के लगाने वाली पहली टीम बन गई है.

साल 2013 - 19 छक्के, बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु
साल 2023 - 19 छक्के,  बनाम न्यूजीलैंड, इंदौर
साल 2007 - 18 छक्के, बनाम बरमूडा, पोर्ट ऑफ स्पेन
साल 2009 - 18 छक्के, बनाम न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च
साल 2023 - 18 छक्के, बनाम ऑस्ट्रेलिया, इंदौर.

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया चौथा सबसे बड़ा टोटल -


वहीं भारतीय टीम कंगारू टीम के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ा टोटल बनाने वाली चौथी टीम बन गई है. कंगारू टीम के खिलाफ सबसे बड़ा टोटल साल 2018 में इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन नॉटिंघम में खेले गए मुकाबले में बनाया था.

साल 2018 - 481/6, इंग्लैंड, नॉटिंघम. 
साल 2006 - 438/9, दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग.
साल 2023 - 416/5, दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन.
साल 2023 - 399/5, भारत, इंदौर.
साल 2013 - 383/6, भारत, बेंगलुरु.

ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे महंगा ओवर -

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से साइमन डेविस ने साल 1987 में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे मंहगा ओवर डाला था. साइमन डेविस ने एक ओवर में 26 रन खर्च किए थे. वहीं आज भारत के खिलाफ कैमरून ग्रीन ने भी एक ओवर में 26 रन खर्च किए. कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के लिए सयुंक्त रूप से सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

साल 1987 - 26 रन, साइमन डेविस बनाम इंग्लैंड, पर्थ.
साल 1994 - 26 रन, क्रेग मैकडरमॉट बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन.
साल 2013 - 26 रन, जेवियर डोहर्टी बनाम भारत, बेंगलुरु.
साल 2023 - 26 रन, एडम जम्पा बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन.
साल 2023 - 26 रन, कैमरून ग्रीन बनाम भारत, इंदौर.

ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में तीसरा सबसे महंगा स्पेल -

वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरून ग्रीन तीसरा सबसे महंगा वनडे स्पेल डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ग्रीन ने 10 ओवर में 103 रन खर्च किए. हालांकि इस दौरान ग्रीन को 2 सफलताएं भी मिली. कंगारू टीम के लिए वनडे में सबसे महंगा स्पेल मिक लुईस ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डाला था. उस मुकाबले में मिक ने 10 ओवर में 113 रन खर्च किए थे.

साल 2006 - 0/113, मिक लुईस बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग.
साल 2023 - 0/113, एडम जम्पा बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन.
साल 2023 - 2/103, कैमरून ग्रीन बनाम भारत, इंदौर.
साल 2018 - 0/100, एंड्रयू टाई बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम.
साल 2018 - 3/92, झाय रिचर्डसन बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम.

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का वनडे में तीसरा सबसे महंगा स्पेल -

बता दें कि भारत के खिलाफ वनडे में सबसे महंगा स्पेल डालने वाले कैमरून ग्रीन तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. ग्रीन ने 10 ओवर में 103 रन खर्च किए. इस दौरान ग्रीन ने 2 विकेट अपने नाम किए.

अब तक भारत के खिलाफ वनडे का सबसे महंगा स्पेल श्रीलंका के नुवान प्रदीप ने डाला है. नुवान प्रदीप ने साल 2017 में भारत के खिलाफ मोहाली में खेले गए वनडे मुकाबले में 10 ओवर में बिना कोई सफलता हासिल किए 106 रन खर्च किए थे.

साल 2017 - 0/106, नुवान प्रदीप (श्रीलंका), मोहाली.
साल 2009 - 0/105, टिम साउदी (न्यूजीलैंड), क्राइस्टचर्च.
साल 2023 - 2/103, कैमरून ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया), इंदौर.
साल 2023 - 3/100 - जैकब डफी (न्यूजीलैंड), इंदौर.

होल्कर स्टेडियम में वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम का स्कोर -

गौरतलब हो कि भारतीय टीम ने इंदौर में अब तक कुल 6 वनडे खेले हैं. आज भारतीय टीम होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में सातवां वनडे मुकाबला खेल रही है. अब तक के 7 मुकाबलों में से 5 मुकाबलों में ने भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने तकरीबन अच्छा स्कोर ही खड़ा किया है. भारतीय टीम ने इंदौर में खेले गए सभी वनडे मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

साल 2008 - 292/9, बनाम इंग्लैंड.
साल 2012 - 418/5, बनाम वेस्टइंडीज.
साल 2015 - 247/9, बनाम दक्षिण अफ्रीका.
साल 2023 - 385/9, बनाम न्यूजीलैंड.
साल 2023 - 399/5, बनाम ऑस्ट्रेलिया.

calender
24 September 2023, 09:32 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो