score Card

IND vs ENG: भारत के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा चोटिल, दूसरे टी20 से हो सकते हैं बाहर

India vs England 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 के लिए 24 घंटे से भी कम समय बचा हुआ है. इस बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आ गई है. भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर को प्रैक्टिस के दौरान बड़ी इंजरी हो गई है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

India vs England 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मैच में अब केवल 24 घंटे से भी कम समय रह गया है. इस बीच भारतीय टीम को एक बुरी खबर मिली है. टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा को प्रैक्टिस के दौरान एक बड़ी चोट लगी है, जिससे वह दूसरे टी20 मैच से बाहर हो सकते हैं. यह चोट कैचिंग ड्रिल के दौरान लगी और उनका टखना मुड़ गया.

अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा था, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए थे. लेकिन अब उन्हें दूसरे टी20 मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है. प्रैक्टिस के दौरान कैचिंग ड्रिल करते समय उनका टखना मुड़ गया. इसके बाद टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने उनका इलाज किया और फिर आराम के लिए उन्हें ड्रेसिंग रूम में भेज दिया.

टीम इंडिया को अभिषेक शर्मा की चोट से झटका

अभिषेक को पवेलियन लौटते समय थोड़ा लंगड़ाते हुए देखा गया. उन्होंने नेट पर बल्लेबाजी भी नहीं की और ड्रेसिंग रूम में फिजियो के साथ आधे घंटे से ज्यादा समय बिताया. अगर अभिषेक 25 जनवरी को होने वाले मैच तक फिट नहीं होते, तो भारत के पास वाशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल को अंतिम एकादश में शामिल करने का विकल्प होगा.

दूसरे टी20 से बाहर हो सकते हैं

अगर अभिषेक बाहर होते हैं, तो उनकी जगह संजू सैमसन के साथ ओपनिंग करने के लिए तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है. भारत ने कोलकाता में पहला मैच 7 विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है.

calender
24 January 2025, 09:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag