score Card

IND vs ENG Test Series: ओवल में होगा सीरीज का फाइनल फैसला, जानिए इस मैदान पर कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. इस मैच के नतीजे से तय होगा कि सीरीज ड्रॉ होगी या इंग्लैंड इसे जीत लेगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर सीरीज का अंतिम और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है. भारत यदि यह मैच जीतता है तो सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होगी, लेकिन इंग्लैंड के जीतने या मुकाबला ड्रॉ होने पर मेज़बान टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.

भारतीय टीम इस ऐतिहासिक मैदान पर 1936 से खेलती आ रही है और कई उतार-चढ़ाव भरे पलों का साक्षी यह मैदान रहा है. केनिंग्टन ओवल पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है, लेकिन यहां कुछ ऐसे यादगार मुकाबले भी खेले गए हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट इतिहास में अहम जगह बनाई है.

ओवल टेस्ट में भारत का ट्रैक रिकॉर्ड

  • कुल टेस्ट मैच खेले: 15

  • जीते: 2

  • हारे: 6

  • ड्रॉ: 7

  • भारत का सर्वोच्च स्कोर: 664 रन बनाम इंग्लैंड (2007)

  • भारत का न्यूनतम स्कोर: 94 रन बनाम इंग्लैंड (2014)

  • सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन: सुनील गावस्कर – 221 रन (1979)

  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन: बीएस चंद्रशेखर – 6 विकेट 38 रन पर (1971)

ओवल मैदान पर भारत के कुछ यादगार टेस्ट

  • 1936: भारत ने यहां पहला टेस्ट खेला, लेकिन इंग्लैंड से 9 विकेट से हार मिली.

  • 1971: अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत ने 35 साल बाद पहली ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

  • 2021: विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने 157 रन से शानदार जीत दर्ज की.

  • 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा.

वनडे में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन

  • कुल वनडे मैच खेले: 17

  • जीते: 7

  • हारे: 9

  • बिना नतीजा (NR): 1

  • भारत का सर्वोच्च वनडे स्कोर: 352/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2019)

  • भारत का न्यूनतम स्कोर: 158 रन बनाम पाकिस्तान (2017)

  • सबसे बड़ी जीत का पीछा: 317 रन बनाम इंग्लैंड (2007)

  • सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: शिखर धवन – 125 रन बनाम श्रीलंका (2017)

  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह – 6 विकेट 19 रन पर बनाम इंग्लैंड (2022)

calender
29 July 2025, 11:59 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag